Sensex Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ, जो लगातार दूसरे दिन बढ़त का प्रतीक बना. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे दिग्गज शेयरों के समर्थन से सेंसेक्स और निफ्टी 50 समेत प्रमुख सूचकांक ऊंचे स्तर पर बंद हुए. वहीं, कुछ चुनिंदा क्षेत्रों पर दबाव के बाद भी बिजली और आईटी शेयरों में उछाल ने भी बाजार की तेजी में योगदान दिया.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
बुधवार को सेंसेक्स 224 अंक या 0.29 फीसदी बढ़कर 76,724 लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.16 फीसदी बढ़कर 23,213 पर कारोबार को बंद किया. वहीं, व्यापक बाजार में, निफ्टी 0.41% चढ़कर 53,899 पर और निफ्टी स्मॉलकैप बढ़कर 17,353 पर पहुंच गया.
इसे भी पढें:-आयुष्मान भारत PM-JAY लागू करने वाला देश का 34वां राज्य बना Odisha