BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने Rahul Gandhi पर किया पलटवार, बोले- ‘कांग्रेस का घिनौना सच उनके ही नेता ने कर दिया उजागर…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि हमारी लड़ाई भाजपा और आरएसएस से नहीं है, बल्कि इंडियन स्टेट से भी है. जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा, कांग्रेस का घिनौना सच अब उनके ही नेता ने उजागर कर दिया है. कांग्रेस भारत को बदनाम और अपमानित करना चाहती है.

कांग्रेस का घिनौना सच अब उनके ही नेता ने कर दिया उजागर

जेपी नड्डा ने आगे कहा, ”अब और छिपाया नहीं जा सकता है, कांग्रेस का घिनौना सच अब उनके ही नेता ने उजागर कर दिया है. मैं राहुल गांधी की यह स्पष्ट रूप से कहने के लिए ‘प्रशंसा’ करता हूं कि वह इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं. यह कोई रहस्य नहीं है कि राहुल गांधी और उनके इकोसिस्टम के अर्बन नक्सल और डीप स्टेट के साथ घनिष्ठ संबंध हैं, जो भारत को बदनाम करना, अपमानित करना और बदनाम करना चाहते हैं.”

बीजेपी अध्‍यक्ष ने आगे कहा, ”उनकी बार-बार की हरकतों ने भी इस विश्वास को मजबूत किया है. उन्होंने जो कुछ भी किया या कहा है, वह भारत को तोड़ने और हमारे समाज को विभाजित करने की दिशा में है. सत्ता के लिए उनकी लालच का मतलब देश की अखंडता से समझौता करना और लोगों के विश्वास को धोखा देना था. लेकिन, भारत की जनता समझदार है. उन्होंने तय कर लिया है कि वो राहुल गांधी और उनकी सड़ी-गली विचारधारा को हमेशा खारिज करेंगे.”

Latest News

विकास भारती के स्थापना वर्ष पर “क़ृषि मेला सह युवा सांस्कृतिक महोत्सव” का हुआ आयोजन

विकास भारती बिशुनपुर के 42वें स्थापना वर्ष पर ग्राम विकास समिति कोने गारू लातेहार मे एक दिवसीय “ क़ृषि...

More Articles Like This