Turkey: सीरिया में बशर अल असद सरकार के पतन के बाद इजरायली सेना ने गोलान हाइट्स में एक बफर जोन पर कब्जा कर लिया था. तब से इजरायली सैनिक इस क्षेत्र में मौजूद हैं. इसमें माउंट हरमन की सबसे ऊंची चोटी भी शामिल है. वहीं अब तुर्की के राष्ट्रपति ने सीरिया को लेकर इजरायल को खुली धमकी दी है. राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि इजरायल पड़ोसी देश सीरिया में अपनी आक्रामक कार्रवाइयों बंद करे और अपनी सेना वापस बुला ले, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
इजरायल की कार्रवाई को कहा आक्रामक
अपनी जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी के एक समूह की बैठक राष्ट्रपति एर्दोगन ने सीरिया से इजरायली सेना को हटने के लिए कहा. एर्दोगन ने कहा कि ‘सीरियाई क्षेत्र पर हमला करने वाली ताकतों, खासतौर से इजरायल की आक्रामक कार्रवाइयां जल्द से जल्द समाप्त होनी चाहिए. अन्यथा यह सभी के लिए प्रतिकूल परिणाम उत्पन्न करेगा.
सीरिया में 60 किमी तक इजरायल का प्लान
बता दें कि इसके पहले बीते सप्ताह इजरायल के अधिकारियों ने कहा था कि इजरायल को सीरियाई क्षेत्र में 15 किलोमीटर का सुरक्षा बफर बनाए रखने की जरूरत होगी, जहां आईडीएफ गोलान हाइट्स की ओर से रॉकेट हमलों को रोकने के लिए अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करेगा. साथ ही इजरायल सीरिया के अंदर 60 किमी का प्रभाव क्षेत्र स्थापित करने की योजना बना रहा है, ताकि क्षेत्र में उभरते खतरों की निगरानी और उन्हें कम करने के लिए खुफिया नियंत्रण की अनुमति मिल सके.
अमेरिका से भी निकलने को कहा
तुर्की राष्ट्रपति ने अमेरिका को भी निशाने पर लिया. एर्दोगन ने कहा कि ‘इस्लामिक स्टेट जैसे मनगढ़ंत बहानों के बारे में अब कोई ठोस आधार नहीं है.’ तुर्क समूह वाईपीजी को अमेरिका इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में मुख्य भागीदार मानता है. वहीं, तुर्की इसे आतंकी संगठन बताता है. रेचेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि अगर सीरिया और इस क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट के खतरे का वास्तव में डर है, तो इस मामले को हल करने की इच्छाशक्ति और शक्ति रखने वाली सबसे बड़ी शक्ति तुर्की है.
कहा कि हर किसी को सीरिया से अपने हाथ खींच लेने चाहिए. हम, अपने सीरियाई भाई-बहनों के साथ, थोड़े समय में इस्लामिक स्टेट, वाईपीजी और अन्य आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों को कुचल देंगे.
इजरायल ने दिया जवाब
वहीं, तुर्की के राष्ट्रपति की धमकियों पर इजरायल के विदेश मंत्रालय ने पलटवार किया है. इजरायली विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह एर्दोगन की धमकियों को खारिज करता है और तुर्की के राष्ट्रपति को ऐसी धमकियों से बचने की सलाह देता है. साथ ही कहा कि इजरायल अपनी सीमाओं की रक्षा करना जारी रखेगा.
ये भी पढ़ें :- संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने किया इजरायल-हमास संघर्ष विराम समझौते का स्वागत, की ये अपील