आखिर 20 जनवरी को ही क्यों शपथ लेते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति? जानिए क्यों इतना महत्वपूर्ण है ये दिन

20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं.

इस मौके पर अमेरिका में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दुनियाभर की दिग्गज हस्तियां शिरकत करने वाली हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर 20 जनवरी को ही क्यों अमेरिका के राष्ट्रपति शपथ लेते हैं. आइए आपको बताते हैं इसके पीछे का इतिहास...

दरअसल, अमेरिकी संविधान के 20वें संशोधन के तहत नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के लिए 20 जनवरी की तारीख तय हुई है.

अमेरिका में चुनाव होने के करीब ढाई महीने बाद निर्वाचित राष्ट्रपति शपथ लेते हैं. वहीं, 1937 के पहले तक शपथ ग्रहण 4 मार्च को होता था.

और ये ढाई महीने का समय ट्रांजिशन पीरियड कहलाता है. बता दें कि फ्रेंकलीन डी रूजवेल्ट पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे, जिन्होंने 20 जनवरी 1937 को शपथ ली थी.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नवंबर के पहले मंगलवार को होता था, जिसके बाद 20 जनवरी को नया राष्ट्रपति शपथ लेता है. साथ ही उपराष्ट्रपति भी इसी दिन शपथ लेते हैं.

हालांकि 1933 तक शपथ लेने की तारीख 4 मार्च हुआ करती थी. 1789 में अमेरिकी संविधान अस्तित्व में आया था. जिसके बाद 1789 से 1933 तक नया राष्ट्रपति 4 मार्च को शपथ लेता था.

लेकिन 1933 में संविधान में 20वें संशोधन किया गया था, यह संशोधन नेब्रास्का के सीनेटर जॉर्ज नॉरिस की पहल पर हुआ था.

जिसके बाद फ्रैंकलिन डी. रूसवेल्ट अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे, जिन्होंने 1933 में 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी.

अमेरिका में 20 जनवरी के दिन को इनॉगरेशन डे यानी उद्घाटन दिवस कहा जाता है.