ISRO ने डॉकिंग प्रोसेस का शेयर किया वीडियो, देखें स्पेस में भारत ने कैसे भरी कीर्तिमान की नई उड़ान

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SpaDex Video: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) ने एक नया कीर्तिमान रचा है. 16 जनवरी की सुबह इसरो ने स्पेस डॉकिंग एक्सपरिमेंट (SpaDeX) एक्सपरिमेंट किया था, जिसमें उसने सफलता हासिल की. भारतीय वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 2 उपग्रहों को जोड़ने में सफलता हासिल की थी. भारत ये उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा देश बन गया है. दुनियाभर ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए ISRO को बधाई दी है. वहीं, अब इसरो ने इस मिशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इसरो प्रमुख ने पूरी टीम को दी बधाई

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इसरो के वैज्ञानिक अपनी सालों की मेहनत की सफलता का इंतजार कर रहे हैं. वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि अंतरिक्ष में किस तरह दोनों उपग्रहों के बीच डॉकिंग की प्रक्रिया की गई है. इस मिशन की सफलता के बाद इसरो प्रमुख वी नारायणन पूरी टीम को बधाई देते हुए भी नजर आ रहे हैं.

ये उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा देश बना भारत

बता दें कि भारत ये उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा देश बन गया है. इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन ने ही स्पेस में सफल डॉकिंग की है. ये मिशन भविष्य में भारत के अंतरिक्ष अभियानों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. भविष्य में ISRO चंद्रयान-4, गगनयान, अंतरिक्ष स्टेशन की स्थापना, और चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने के मिशन पूरे करेगा. ये डॉकिंग टेस्ट भारत के इन सभी मिशनों को पूरा करने में मदद करेगा.

अब अनडॉकिंग की तैयारी

स्पेस डॉकिंग में सफलता हासिल करने के बाद अब ISRO आने वाले दिनों में अनडॉकिंग यानी 2 उपग्रहों को अलग करने और इनमें पॉवर ट्रांसफर चेक करने का काम करेगा. साल 2035 तक भारत ने अपना खुद का अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा है. इसे भारतीय अंतरितक्ष स्टेशन के नाम से जाना जाएगा.

ये भी पढ़ें- गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के नेतृत्व में शीतकालीन राहत पहल की शुरुआत, बांटे जाएंगे 3000 कंबल और 2,400 तिरपाल सेट

Latest News

EO-1 Satellite: ये तो पानी की टंकी… पाकिस्तान के सैटेलाइट का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

Pakistan EO-1 Satellite News: पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपना पहला स्‍वदेशी सैटेलाइट इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (EO-1) लॉन्च किया है. सैटेलाइट को...

More Articles Like This