फतेहाबादः पंजाब के फतेहाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ. यह हादसा शुक्रवार की देर रात पंजाब के पटियाला में हुआ. इस हादसे में जहां दो युवकों की मौत हो गई, वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
दोस्त की रिंग सेरेमनी कार्यक्रम से लोट रहे थे कार सवार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जाखल मंडी के चार दोस्त अंशुल गर्ग, अतुल गोयल, हिमांशु गोयल, चैरी खिप्पल अपने एक दोस्त की रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए शाम को कार में संगरूर के दिड़बा के लिए निकले थे. रास्ते में मूनक में एक और दोस्त कार में सवार हो गया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद देर रात सभी युवक कार में वापस जाखल की लौट रहे थे.
धुंध की वजह से डिवाइडर से टकराई कार
इसी दौरान पटियाला के पातड़ां क्षेत्र के गांव दुगाल के पास घने कोहरे की वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना में अंशुल व अतुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर पंजाब पुलिस टीम मौके पर पहुंची. तत्काल घायलों स्थानीय अस्पताल में ले गई. हिमांशु को गंभीर चोटें लगने की वजह से डाक्टरों ने उसे पटियाला रेफर कर दिया, जबकि मुनक निवासी युवक को हल्की चोटें लगी है.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. खबर मिलते ही मृतकों के घर कोहराम मच गया. बताया गया है कि मृतकों की उम्र लगभग 25 वर्ष थी. दोनों अविवाहित थे और जाखल में व्यापार करते थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.