Saif Ali Khan Attack: करीना कपूर ने पुलिस को दिए गए बयान में किया खुलासा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Saif Ali Khan Attack: बीते दिनों सैफ अली पर चाकू से हमला हुआ था. इस हमले की जांच में नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. संदिग्ध हमलावर फरार है, लेकिन उससे जुड़ी सीसीटीवी फुटेज लगातार सामने आ रही है. सैफ केस की जांच में जुटी पुलिस की टीम ने करीना कपूर का बयान दर्ज किया. शुक्रवार की शाम पुलिस उनके आवास पर पहुंची और घटना से जुड़े तमाम सवाल किए. एक्ट्रेस करीना की स्टेटमेंट के बाद मामले और हमलावर से जुड़े कई बड़े खुलासे हुए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि करीना कपूर ने बयान में हमलावर से जुड़ी कई जानकारी पुलिस को दी है. करीना ने अपने बयान में कहा है कि हमलावर काफी आक्रामक था. मालूम हो कि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला था कि सैफ के घर में घुसने वाले संदिग्ध का इरादा चोरी करना था. हालांकि, अब करीना की स्टेटमेंट से इस बात का अनुमान लग गया है कि हमलावर किस उद्देश्य से आया था.

हमलावर ने नहीं छुआ ज्वेलरी
सैफ अली खान की पत्नी करीना ने पुलिस को जानकारी दिया कि हमलावर बहुत ज्यादा आक्रामक था और उसने हिंसक हाथापाई की, लेकिन अपराधी ने सामने रखी ज्वेलरी को छुआ तक नहीं. एक्ट्रेस ने यह भी जानकारी दी है कि उनका परिवार किसी तरह से वहां से निकलकर इमारत की 12वीं मंजिल पर जाने में सफल रहा.

पुलिस ने सैफ अली खान की पत्नी से बातचीत करने के बाद बताया है कि करीना कपूर हादसे से बेहद दुखी हो गई थी. इस वजह से एक्ट्रेस को उनकी बहन करिश्मा कपूर अपने घर ले गई थी.

पुलिस ने तेज की मामले की जांच
पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है. फिलहाल, हमलावर के कुछ भी न चुराने पर उसके हमले के इरादे पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस को मामले में इस बात की आशंका है कि हमलावर एक कठोर अपराधी हो सकता है. दरअसल, नया सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को हुलिया बदले हुए देखा गया. इससे अंदाजा लग गया है कि यह आरोपी की पुलिस से बचने की सोची-समझी योजना हो सकती है.

सैफ अली खान पर चाकू से हुआ था हमला
दरअसल, सैफ अली खान पर बुधवार की आधी रात को जानलेवा हमला हुआ था. एक अज्ञात शख्स ने चाकू से उन पर छह बार वार किया था. घायल अस्पताल ले जाया गया था. पुलिस लगातार मामले की जांच-पड़ताल करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी हैं.

Latest News

19 January 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता...

More Articles Like This