Sudan Violence: सूडान में फिर भड़की हिंसा आग के अंगारों में बदला हिंसा का धुंआ, रातों-रात लगाना पड़ा कर्फ्यू

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sudan Violence: वर्षो से गृह युद्ध की आग में जल रहें सूडान में शुक्रवार को एक बार फिर हिंसा भडक उठी. देश में फिर से हिंसा का धुंआ आग की अंगारों में बदल गया और तेजी सक पूरे देश में फैलने लगा है. शुक्रवार को अचानक भड़की हिंसा से जगह-जगह आगजनी, हमला और दुकानों में लूटपाट शुरू हो गई. आलम ये है कि दक्षिण सूडान की राजधानी में सूडानी कारोबारियों के प्रतिष्ठानों में लूटपाट और हिंसा के बाद पूरे देश में रात्रि कर्फ्यू लगाना पड़ा है.

देश में फैसे इस हिंसा को लेकर पुलिस प्रमुख जनरल अब्राहम मन्युयात ने कहा कि जुबा और अन्य प्रमुख शहरों में लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए कर्फ्यू शाम छह बजे (स्थानीय समयानुसार) से सुबह तक लागू रहेगा. ऐसे में अब व्यापारियों को दुकानें शाम पांच बजे तक बंद करनी होंगी. पुलिस प्रमुख ने आगे कहा कि हम सभी बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखेंगे.

दोबारा हिंसा भड़कने की क्‍या है वजह?

जानकारों का मानना है कि इस सप्ताह की शुरुआत में सूडान में स्थानीय लड़ाकों द्वारा की गई साउथ सूडान के नागरिकों की कथित हत्याओं के बाद यहां सूडान के नागरिकों को निशाना बनाते हुए हिंसा की गई. सूत्रों के मुताबिक, गेजीरा प्रांत जैसे क्षेत्रों में साउथ सूडान के नागरिकों को कथित तौर पर निशाना बनाया गया है, जिसे लेकर राष्ट्रपति की प्रेस सचिव लिली एडहेउ मार्टिन मैनियल ने देश के लोगों से संयम बरतने की अपील की है, लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर भीषण, उत्पात, आगजनी, हमला और लूटपाट ने लोगों को दहशत में डाल दिया है.

इसे भी पढें:- Mahakumbh 2025: आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे रक्षा मंत्री Rajnath Singh, त्रिवेणी की धारा में लगाएंगे आस्था की डुबकी

Latest News

19 January 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता...

More Articles Like This