यमन के द्वीप पर देखी गई “रहस्यमयी हवाई पट्टी”, सैटेलाइट तस्वीरों ने उड़ाया होश

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

दुबई: यमन के एक सुदूरवर्ती द्वीप पर एक रहस्यमयी हवाई पट्टी की मौजूदगी से हड़कंप मच गया है. यह हवाई पट्टी सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा तो सभी के होश उड़ गए. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यमन के सुदूरवर्ती द्वीप पर बनाई जा रही इस रहस्यमयी हवाई पट्टी का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है. यह जानकारी द एसोसिएटेड प्रेस (एपी) ने उपग्रह से प्राप्त चित्रों के विश्लेषण के बाद दी है. इसके बाद अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक खलबली मच गई है.

यह पट्टी ऐसे वक्त में बनती पाई गई है, जब यमन के हूतियों ने लाल सागर से लेकर अदन की खाड़ी तक में जहाजों पर हमले से हाहाकार मचा रखा है. अमेरिका और ब्रिटेन कई बार मिलकर यमन के इस हमले को रोकने के लिए उस पर एयरस्ट्राइक कर चुके हैं. बावजूद इसके यमन के हूतियों ने लाल सागर और अदन की खाड़ी में अब तक कई जहाजों को निशाना बनाया है. वह गाजा पर इजरायली हमले के खिलाफ लगातार जहाजों पर मिसाइल और ड्रोन हमले करते रहे हैं. हालांकि, गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह का लगभग खात्मा होने के बाद यमन के हूतियों के हमलों में कमी देखी गई है.

जाने कहां बन रही हवाई पट्टी
एपी के अनुसार, हिंद महासागर में अब्द अल-कुरी द्वीप पर अदन की खाड़ी के मुहाने के पास बनाई जा रही यह हवाई पट्टी उस जलमार्ग पर गश्त करने वाले सैन्य विमानों के लिए एक महत्वपूर्ण ‘लैंडिंग’ क्षेत्र प्रदान कर सकती है. यह हवाई पट्टी गृह युद्ध के फिर छिड़ने के खतरे का सामना कर रहे यमन में बनाई जा रही कई हवाई पट्टियों में से एक है. यह हवाई पट्टी अदन की खाड़ी और लाल सागर के रास्ते वाणिज्यिक जहाजों की आवाजाही के लिहाज से भी उपयोगी साबित हो सकती है, जो यूरोप की ओर जाने वाले मालवाहक जहाजों और तेल टैंकरों के लिए एक प्रमुख मार्ग है. हालांकि, यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के हमलों के कारण यहां से जहाजों की आवाजाही आधी हो गई है.

Latest News

अंग्रेजी मानसिकता समाज परिवार और देश के लिए है खतरनाक: डा दिनेश शर्मा

Lucknow: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि जापान, जर्मनी या रूस...

More Articles Like This