सैफ अली खान पर हमला मामलाः हमलावर का नया CCTV फुटेज आया सामने, हेडफोन खरीदते आया नजर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Saif Ali Khan: पुलिस की जांच-पड़ताल के बीच सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें वह एक दुकान पर हेडफोन खरीदता नजर आ रहा है. वह फुटेज में नीले रंग की शर्ट पहने दिखाई दे रहा है. तस्वीर में वह हाथों में हेडफोन लिए दिख रहा है. यह फुटेज मुंबई के दादर इलाके का बताया जा रहा है.

दादर में स्पॉट हुआ हमलावर
सैफ अली खान के पर हमला करने वाला चोर मुबंई के दादर इलाके में स्पॉट हुआ. सैफ अली खान के साथ हुई घटना के करीब 6 घंटे बाद सुबह 9 बजे दादर में एक स्टोर से हेडफोन खरीदते हुए वह फिर से सीसीटीवी में कैद हुआ. संदिग्ध व्यक्ति “इकरा” नामक दुकान पर आया था. बाद के दिन में उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन पर नए कपड़े पहने देखा गया.

दुकानदार ने बताया
इस संबंध में दुकानदार ने बताया कि वह मेरी दुकान पर आया और 50 रुपये में इयरफोन खरीदा. उसने मुझे 100 रुपये दिए, मैंने उसे 50 रुपये लौटा दिए और वह दुकान से चला गया. कुछ पुलिस अधिकारी कल दुकान पर आए और उन्होंने उस व्यक्ति के बारे में पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज ले गए. मुझे नहीं पता था कि उसने क्या किया है”.

मैं सैफ अली खान हूं, जल्दी स्ट्रेचर लाओ', दर्द में चीखे एक्टर, ऑटोवाले ने बताई उस रात की कहानी - saif ali khan attacked actor took auto rickshaw with son ibrahim and

हमलावर की तलाश में जुटी है पुलिस
मालूम हो कि मुंबई पुलिस ने सैफ अली पर हमला करने वाले की तलाश के लिए 30 से अधिक टीमों का गठन किया है. अब तक 15 से ज्यादा लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है. रात में बेवजह घूमने वाले लोगों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. इसकी साथ ही, जिन लोगों के नाम पहले से पुलिस रिकॉर्ड में हैं, उन्हें भी पूछताछ के लिए थानों में बुलाया जा रहा है. पुलिस पूछताछ के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपी की तस्वीर भी दिखा रही है.

जाने अब कैसी है सैफ की तबीयत?
शनिवार को अस्पताल के डॉक्टरों ने साझा किया कि सैफ का स्वास्थ्य अब बेहतर है. उन्होंने आईसीयू से बाहर निकलकर सामान्य आहार लेना शुरू कर दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक, सैफ को पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा, लेकिन उनकी हालत स्थिर है और वह अपनी सेहत में सुधार महसूस कर रहे हैं.

Latest News

अंग्रेजी मानसिकता समाज परिवार और देश के लिए है खतरनाक: डा दिनेश शर्मा

Lucknow: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि जापान, जर्मनी या रूस...

More Articles Like This