Saif Ali Khan पर हमला करने वाले आरोपी का बांग्लादेश से संबंध! प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई पुलिस ने किए अहम खुलासे

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने बांद्रा के हीरानंदानी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गिरफ्त मे लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मुंबई पुलिस ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और इस दौरान उन्होंने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं.

आरोपी का बांग्लादेश से संबंध

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी का मुख्य नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और वो 30 साल का है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास किसी तरह का कोई भारतीय दस्तावेज नहीं मिला है और उसके बांग्लादेशी होने का शक है. आरोपी 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था और वो यहां हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था.

आरोपी के घर में घुसने का क्या था मकसद

हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर आरोपी का मकसद क्या था. वो साफ के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था या किसी की हत्या करने के. इन सब सवालों के जवाब अभी भी पुलिस को नहीं मिले हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था. उसे इस बाद की जानकारी नहीं थी कि वो जिस घर में चोरी करने जा रहा है वो बॉलीवुड एक्टर का घर है.

आज हमलावर की कोर्ट में होगी पेशी

सैफ अली खान हमला मामले को लेकर मुंबई पुलिस की 30 से अधिक टीमें आरोपी की खोजबीन में जुटी थी. घटना के 73 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज हमलावर की कोर्ट में पेशी भी होगी. वहीं, अब पुलिस एक्टर सैफ अली खान का बयान दर्ज करेगी. बता दें कि सैफ फिलहाल अस्पताल में एडमिट हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मुझे इस बात पर शर्म आ रही…’, Saif Ali Khan पर जानलेवा हमले के बाद उर्वशी रौतेला ने क्यों मांगी माफी

Latest News

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, फायरकर्मियों ने पाया काबू

Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज पंडाल...

More Articles Like This