Ghulam Haider: अपने प्यार के लिए पाकिस्तान की सरहद पारकर भारत आई सीमा हैदर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. इस बीच वो एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं. सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने भारत सरकार से अपने बच्चों से मिलने के लिए मदद की गुहार लगाई है. गुलाम ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपने बच्चों की कस्टडी उसे देने की अपील की है.
गुलाम हैदर ने लगाई मदद की गुहार
हाल ही में सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने विदेश मंत्री एस जयशंकर से न्याय दिलाने की अपील की है. वीडियो में हैदर ने ये दावा किया है कि वो प्रमुख पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी की मदद से 2023 के अंत से अपने बच्चों की कस्टडीहासिल करने की कोशिश कर रहा है. पिछले साल फरवरी में अंसार बर्नी ने ये पुष्टि की थी कि गुलाम हैदर ने उससे मदद मांगी थी और भारतीय अदालतों में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए एक भारतीय वकील की सेवा ली थी.
मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने कहा, “उचित प्रक्रिया के बाद, हमने एक भारतीय वकील अली मोमिन की सेवा ली और भारतीय अदालतों में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए वकालतनामा भेज दिया है.” हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि मामला शुरू हुआ है या नहीं.
बच्चों का धर्म परिवर्तन करने का लगाया आरोप
वीडियो संदेश में गुलाम हैदर ने कहा, “मामला अदालत में लंबित हुए एक साल हो गया है और मैंने 2023 से अपने बच्चों को नहीं देखा है. मैं भारतीय (विदेश) मंत्री एस. जयशंकर से न्याय दिलाने की अपील करता हूं.” इतना ही नहीं, हैदर ने आरोप लगाया है कि अपनी मां की वजह से बच्चे भारत में फंसे हुए हैं. उसने दावा किया कि सीमा जबरन बच्चों का नाम और धर्म बदलने की कोशिश कर रही है.
अवैध रूप से भारत आई थी सीमा
बता दें कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ अवैध रूप से नेपाल के रास्ते से भारत में आई थी. सीमा को नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से गेम के जरिए प्यार हो गया है, जिसके लिए वो भारत आ गई. भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए सीमा को गिरफ्तार भी किया गया था. फिलहाल सीमा सचिन के साथ नोएडा में रहती है. हाल ही में उसने ये भी खुलासा किया था कि वो सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है.