अभिनेता व कवि रवि यादव का लिखा गीत ‘लहू आवाज़ देता है’ सुप्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह की आवाज़ में हुआ वायरल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mission Gray House: प्रसिद्ध अभिनेता व कवि रवि यादव का फ़िल्म ‘मिशन ग्रे हाउस’ के लिए लिखा गया गीत ‘लहू आवाज़ देता है’  लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. गीत के संगीतकार है हृज्जु रॉय और गीत को आवाज दी है सुप्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह ने. रवि यादव ने बताया कि फ़िल्म एक सस्पेंस फ़िल्म है. लेखक ज़ेबा के. ने इतनी अच्छे से कहानी बुनी है और निर्देशक नौशाद सिद्दकी ने इतनी खूबसूरती से इस फ़िल्म को फिल्माया है कि अंत तक दर्शक अंदाज़ा ही नही लगा पाते कि किलर कौन है.

उन्‍होंने कहा कि फ़िल्म आपका ध्यान एक मिनिट के लिए भी इधर उधर भटकने नहीं देती. फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक और एक्शन आपको बाँधे रखते हैं. सभी कलाकारों ने काम भी अच्छा किया है. निर्माता रफ़त फ़िल्मस इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और रिलायंस द्वारा देश भर में प्रदर्शित ‘मिशन ग्रे हाउस’ से अबीर खाना और पूजा शर्मा की जोड़ी  लॉन्च हो रही है और साथी कलाकारों में किरण कुमार, रज़ा मुराद, राजेश शर्मा, निखत खान, बबलू मुखर्जी और कमलेश सावंत है.

रवि यादव ने बताया कि गायक सुखविंदर सिंह जैसे लीजेंड गायक के साथ काम करके उन्हें बहुत ख़ुशी हुई. वो जितने बड़े गायक है उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं. वो अपने से छोटों को भी बहुत सम्मान और कम्फर्ट देते हैं.संगीतकार हृज्जु रॉय एक मंझे हुए संगीतकार हैं और पहले भी उनके लिए रवि यादव काफ़ी गीत लिख चुके हैं.

ग़ज़ियायबद उत्तर प्रदेश के रहने वाले रवि यादव बतौर अभिनेता और फ़िल्म निर्माता काफी समय से मुंबई में काम कर रहे हैं. अपने फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस ‘रवि पिक्चर्स’ के माध्यम से वो अनेक एड फ़िल्म, धारावाहिक व फ़िल्मस का निर्माण कर चुके हैं. साहित्यकार के रूप में भी रवि यादव अपनी पहचान बना चुके और उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. बतौर निर्माता व लेखक इन दिनों रवि यादव की दो शॉर्ट फिल्में ‘हप्पन सांगवाला’ और ‘भूख’ काफी चर्चा में है और कांस, जागरण फ़िल्म फेस्टिवल सहित अनेक राष्ट्रीय व अंतररष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल्स में स्क्रीन की जा रही हैं और काफी अवार्ड भी जीत चुकी हैं. रवि यादव के लिखे गीत इस पहले शान, कुमार, सानू, उदित नारायण, कैलाश खेर, विनोद राठौड़, साधना सरगम, मुहम्मद अज़ीज़, अनूप जलोटा जैसे बड़े गायक गा चुके हैं.

इसे भी पढें:-‘कुंभ की परंपरा भारत को एक सूत्र में बांधती है…,’ ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 118वें एपिसोड में बोले PM Modi

Latest News

शपथ ग्रहण से पहले Donald Trump से मिले मुकेश और नीता अंबानी, खिंचवाईं तस्वीरें

भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह...

More Articles Like This