US: शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, नव-निर्वाचित राष्ट्रपति और मस्क के खिलाफ की नारेबाजी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US President Oath Ceremony: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी, दिन सोमवार को शपथ ग्रहण करने वाले है, लेकिन इससे पहले ही वॉशिंगटन डीसी में हजारों लोगों ने ट्रंप की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. लोगों पीपुल्स मार्च बैनर के तले रैली भी निकाली. नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दिग्गज अरबपति एलन मस्क समेत कुछ अन्य समर्थकों के खिलाफ नारेबाजी की है.

बताया जा रहा है कि ट्रंप की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में करीब पांच हजार लोगों ने भाग लिया. ये प्रदर्शन तीन अलग-अलग पार्क से शुरू हुए मार्च लिंकन मेमोरियल के पास संपन्न हुए. इस दौरान पीपुल्स मार्च में लोग ट्रंप विरोधी पोस्टर और बैनर लिए हुए थे.

‘ट्रंप के आदेशों को हम मानने वाले नहीं’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2017 में जब ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति बने थे उस वक्‍त भी पीपुल्स मार्च का आयोजन किया गया था. प्रदर्शन का रहे लोगों का कहना है कि विरोध प्रदर्शन के जरिये हम लोगों को बताना चाहते हैं कि हम उनके आदेशों को मानने वाले नहीं हैं और न ही हम फासीवाद के सामने झुक रहे हैं, और हम अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए आमंत्रित करते हैं.

विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए ये संगठन

अमेरिका में किए जा रहे प्रदर्शन में एबॉर्शन एक्शन नाउ, टाइम टू एक्ट, सिस्टरसॉन्ग, विमेंस मार्च, पॉपुलर डेमोक्रेसी इन एक्शन, हैरियट्स वाइल्डेस्ट ड्रीम्स, द फेमिनिस्ट फ्रंट, नाउ, प्लांड पैरेंटहुड, नेशनल विमेंस लॉ सेंटर एक्शन फंड, सिएरा क्लब और फ्रंटलाइन समेत कई संगठनों के लोग शामिल हुए, वहीं पीपुल्स मार्च से इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया.

प्रदर्शनकारियों ने की ट्रंप के नीतियों की निंदा

नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन वॉशिंगटन डीसी के अलावा न्यूयॉर्क, सिएटल और शिकागो समेत कई शहरों में भी हुए. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि हम वास्तव में महिलाओं, समानता और अप्रवासन समेत हर चीज का समर्थन करना चाहते थे. लेकिन हमारे पास कहने को कुछ नहीं है. प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप की नीतियों और सिद्धांतों की निंदा की.

इसे भी पढें:-PM मोदी ने Space Sector में भारत की ऐतिहासिक उपलब्धियों को सराहा, ‘Mann Ki Baat’ में देश के पहले Private SpaceShip का किया जिक्र

Latest News

शपथ ग्रहण से पहले Donald Trump से मिले मुकेश और नीता अंबानी, खिंचवाईं तस्वीरें

भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह...

More Articles Like This