Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, फायरकर्मियों ने पाया काबू, मौके पर पहुंचे CM योगी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज कई पंडालों में आग लग गई. मेला क्षेत्र में दूर-दूर तक धुएं के गुबार उठते हुए नजर आने लगे. इससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. हालांकि, मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. आग की इस दुर्घटना में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है. वे खुद घटनास्थल पर पहुंचे.

Hero Image

जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह आग उदासीन कैंप के मेला क्षेत्र सेक्टर पांच में लगी. कई पंडालों से आग की लपटे उठने लगी. तत्काल फायरकर्मी सक्रिय हो गए. दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं और देखते ही देखते आग पर काबू पा लिया गया. आग से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है.

शॉर्ट सर्किट के चलते पांडाल में लगी आग
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते पांडाल में आग लगी. आग के चलते कई गैस सिलेंडर ब्लास्ट की भी बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

मुख्यमंत्री योगी ने घटना का लिया संज्ञान
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है. सीएम योगी के निर्देश पर सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. बताया जाता है कि मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियों और एसडीआरएफ की टीम ने करीब आधे घंटे के अंदर आग पर पूरी तरह के काबू पा लिया. आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

अखाड़ों को कोई नुकसान नहीं
रेलवे लाइन के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के पांडाल में आग लगी थी. इस अग्निकांड में अखाड़ों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. सभी अखाड़े सुरक्षित हैं. किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.

वहीं, प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, “आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमें मिली थी. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी, जिसको बुझा लिया गया है. हालात सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.”

Latest News

शपथ ग्रहण से पहले Donald Trump से मिले मुकेश और नीता अंबानी, खिंचवाईं तस्वीरें

भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह...

More Articles Like This