गणतंत्र दिवस को लेकर देश की राजधानी दिल्ली से लेकर एनसीआर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान और फुट पैट्रोलिंग की जा रही है. इसी कड़ी में DCP रामबदन सिंह और ADCP मनीष कुमार मिश्र की देखरेख में चेकिंग और फुट पैट्रोलिंग की गई.
ACP प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत गार्डन गलेरिया, सेक्टर 37, GIP मॉल, बस स्टैण्ड, बॉटेनिकल गार्डन और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
पुलिस कर्मियों को दिया गया निर्देश
इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों को रोककर उनसे पूछताछ की और चेकिंग कराई गई. एसीपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि पीआरवी लगातार भ्रमण करें और वाहनों की लगातार चेकिंग सुनिश्चित की जाए.