स्थानीय निकायों और सोसायटी पदाधिकारी के साथ गौतमबुद्धनगर के पुलिस अधिकारियों ने की बैठक

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
नोएडा में आज, 19 जनवरी को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार एक अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का उद्देश्य समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करना और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना था. यह बैठक डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस नोएडा, रामबदन सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की गई.
बैठक की अध्यक्षता एसीपी-1 नोएडा, प्रवीण कुमार सिंह और एडीसीपी नोएडा, मनीष कुमार मिश्रा ने की. इसमें पुलिस स्टेशन सेक्टर-20 और सेक्टर-39 के तहत आने वाले क्षेत्रों के निवासी, आरडब्ल्यूए अधिकारी और मेंटेनेंस विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए.
बैठक में आवासीय सोसायटियों की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की स्थापना पर विशेष जोर दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड रखने और सोसायटियों में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

बैठक के दौरान निवासियों को अपनी समस्याएं खुलकर रखने का मौका दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने उनकी बात ध्यानपूर्वक सुनी. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यह निर्देश दिया है कि समुदाय द्वारा बताई गई समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए. इससे पुलिस और स्थानीय निवासियों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाया जा सकेगा.
बैठक के अंत में सभी ने बेहतर सुरक्षा मानकों को लागू करने और क्षेत्र को अधिक सुरक्षित बनाने का संकल्प लिया. पुलिस और स्थानीय निवासियों ने मिलकर एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज बनाने की दिशा में काम करने का वादा किया.
Latest News

इजरायल ने फिर गाजा पर बरपाया कहर, भीषण हवाई हमले में 17 लोगों की मौत

Israel Hamas War: इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर कहर बरपाया है. इजरायली सेना ने शुक्रवार को गाजा पर...

More Articles Like This