West Africa; Ghana: पश्चिमी अफ्रीका के घाना देश में सोने की खदान से एक घटना सामने आई है, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि घाना देश के छोटे पैमाने के खनिकों के संघ ने रविवार को कहा कि सेना ने शनिवार रात एंग्लोगोल्ड अशांति खदान में 9 निहत्थे खनिकों को मार डाला. जबकि दूसरी ओर सेना ने कहा कि गोलीबारी में 7 अवैध खनिकों की मौत हो गई है.
इस मामले को लेकर घाना नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्मॉल स्केल माइनर्स के स्थानीय चेयरमैन कोफी एडम्स ने मीडिया से कहा कि पश्चिम अफ्रीकी देश के अशांति क्षेत्र में ओबुआसी सोने के खनन स्थल पर हुई घटना में 9 लोग मारे गए और 14 गंभीर तौर पर जख्मी हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के पास कोई हथियार नहीं था.
सेना ने क्या कहा?
जहां एक ओर नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्मॉल स्केल माइनर्स का कहना है कि सैनिकों ने निहत्थे माइनर्स को मार डाला, वहीं दूसरी और सेना ने पहले ही कहा था कि स्थानीय रूप से निर्मित राइफलों और बाकी हथियारों से लैस लगभग 60 अवैध खनिकों ने शनिवार रात लगभग 11:00 बजे माइन की सुरक्षा को तोड़ दिया था. वहां तैनात एक सैन्य दल पर फायरिंग की, जिसके बाद सेना ने भी गोलीबारी की, इसी में नौ खनिकों की मौत हुई.
राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश
चेयरमैन कोफी एडम्स ने कहा कि यह समझना काफी मुश्किल है कि ऐसा क्यों हुआ. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले जब कोई खनिक ऐसी गलती करता था तो उसको केवल चेतावनी देकर डराया जाता था. इस घटना के बाद घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने घटना की तुरंत जांच करने के आदेश दिए हैं. राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने रविवार को एक बयान में इसे दुखद बताया. राष्ट्रपति के बयान के मुताबिक, सरकार ने एंग्लोगोल्ड अशांति से घायलों के इलाज और अंत्येष्टि का खर्च वहन करने को कहा है.
ये भी पढ़ें :- भारत ने खास अंदाज में दी Donald Trump को शुभकामनाएं, समंदर किनारे बनाई गई 47 फीट लंबी सैंड आर्ट