CM YOGI: दिल्ली में 14 जनसभाएं कर सकते हैं CM योगी, इन इलाकों पर होगा फोकस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM YOGI: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में जीत की परचम लहराने को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जारी हैं. आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस सहित सभी दलों के नेता युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

सीएम की सभाओं के लिए की जा रही हैं तैयारियां
इस बीच यह खबर सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में कूदने वाले हैं. सूत्रों ने विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी का शेड्यूल भी शेयर किया है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी की सभाओं के लिए तैयारियां की जा रही हैं.

सीएम योगी करेंगे 14 जनसभाएं
सूत्रों की माने तो, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ दिल्ली में फिलहाल योजना के अनुसार 14 जनसभाएं संबोधित करेंगे. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री योगी 23 जनवरी को तीन सभाएं करेंगे, 28 जनवरी को चार, 30 जनवरी को चार और 1 फरवरी को तीन सभाएं करेंगे.

सीएम योगी का इन इलाकों पर होगा खास फोकस
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली दिल्ली क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे. सीएम दिल्ली के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जायेंगे. उनकी ये जनसभाएं विशेषकर मुस्लिम सीटों पर की जाएंगी. इनमें से कई सारे वो इलाके भी होंगे, जहां से दिल्ली दंगों की शुरुआत हुई थी.

सीएम योगी इन उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार
सीएम योगी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवींद्र सिंह, उमंग बजाज, प्रद्युम्न राजपूत (द्वारका), करतार सिंह तंवर, गजेंद्र यादव (महरौली), बजरंग शुक्ला, संजय गोयल, मोहन सिंह बिष्ट, कैलाश गहलोत, अजय महाबल, पवन शर्मा, आशीष सूद आदि के लिए सभाएं करेंगे.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

आज, 20 जनवरी को आरोग्य भवन बरियातु स्थित वनबन्धु परिसर में एकल अभियान संभाग स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता/दक्षिण झारखंड...

More Articles Like This