RG Kar Case: डाक्टर से रेप-हत्या मामले में संजय रॉय को उम्रकैद की सजा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कोलकाता: चर्चित आरजी कर रेप-हत्या मामले में आज (सोमवार) को संजय रॉय को सजा सुना दी गई. सियालदह कोर्ट में जज अनिर्बान दास ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त 2024 को महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी संजय राय को आजीवन कारावास (उम्रकैद) की सजा सुनाई. 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. सियालदह कोर्ट के जज अनिरबन दास ने कहा कि यह दुर्लभतम मामला नहीं है. पीड़ित परिवार को उसकी मौत के लिए 10 लाख रुपये मुआवजा और 7 लाख रुपये अतिरिक्त दिया जाना चाहिए. मालूम हो कि महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में संजय रॉय को 18 जनवरी को सियालदह कोर्ट ने दोषी करार दिया था. संजय को BNS के सेक्शन 64, 66 और 103(1) के तहत दोषी करार दिया गया था.

जाने क्या है आरजी कर रेप और हत्या मामला?
मालूम हो कि 31 साल की एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का 9 अगस्त 2024 को अस्पताल के कॉन्फ़्रेंस रूम में शव मिला था. जांच में पता चला था कि पहले डॉक्टर का रेप हुआ था और फिर उसकी हत्या की गई थी. इस घटना के खिलाफ डॉक्टरों ने लंबे समय तक विरोध-प्रदर्शन किया था.

इस मामले की सुनवाई 12 नवंबर को बंद कमरे में शुरू हुई थी. कुल 50 गवाहों से पूछताछ की गई और 9 जनवरी को सुनवाई पूरी हुई. इस मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय था. पुलिस ने 9 अगस्त को हुई घटना के फौरन बाद 10 अगस्त को संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था. पीड़ित के शरीर के पास पाए गए एक ब्लूटूथ ईयरफोन के कारण पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार किया था, क्योंकि संजय रॉय को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में गले में डिवाइस के साथ सेमिनार हॉल में प्रवेश करते देखा गया था.

कोर्ट ने जब संजय रॉय को 18 जनवरी को दोषी करार दिया तो संजय रॉय ने कहा कि वह निर्दोष है. संजय रॉय ने कहा कि अगर उसने अपराध किया होता तो क्राइम सीन पर उसकी रुद्राक्ष की माला जरूर मिलती. पश्चिम बंगाल पुलिस में वॉलंटियर के रूप में काम करने वाले संजय रॉय ने कहा कि डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में उसे झूठा फंसाया गया है. जिस अस्पताल के सेमिनार हॉल में डॉक्टर की हत्या हुई थी, उसके पास घूमते हुए संजय रॉय सीसीटीवी कैमरे में नजर आया था. उसने शनिवार को दावा किया था कि अपराध के असली दोषियों पर मुकदमा नहीं चलाया गया.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

आज, 20 जनवरी को आरोग्य भवन बरियातु स्थित वनबन्धु परिसर में एकल अभियान संभाग स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता/दक्षिण झारखंड...

More Articles Like This