Gautam Adani ने छात्रों से कहा, ‘आप भारत के ग्लोबल एंबेसडर बनने की राह पर’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोमवार को छात्रों से कहा कि भारत अब रनवे पर उड़ान भरने को तैयार है और आप भारत के ग्लोबल एंबेसडर बनने की राह पर हैं. अदाणी इंटरनेशनल स्कूल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौतम अदाणी ने कहा कि वे पंख हैं जो भारत को ऊपर उठाएंगे.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि आप एक ऐसी पीढ़ी का हिस्सा हैं, जिसमें अपने से पहले की किसी भी पीढ़ी से ज्यादा संभावनाएं हैं. आप भारत को दुनिया के सामने ले जाएंगे और दुनिया को भारत लाएंगे. मेरे युवा मित्रों, इस नए भारत में, शिक्षा ही आपकी अलग पहचान बनाने का सबसे बड़ा आधार है.

अदाणी ने अपनी शिक्षा के शुरुआती दिनों के बारे में बताया और कहा कि जब मैंने यात्रा की शुरुआत की थी, तो न हमारे पास रोडमैप था और न ही कोई रिसोर्स और कनेक्शन थे. गौतम अदाणी ने छात्रों से कहा कि मेरे पास बस एक सपना था, कुछ सार्थक बनाने का, कुछ ऐसा जो मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाने में योगदान दे सके.

मैं हर दिन इसका सपना देखता था और जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मैं कह सकता हूं कि सपने अमीरों का विशेषाधिकार नहीं हैं. वे उन लोगों का पुरस्कार हैं, जो विश्वास करने और अथक परिश्रम करने का साहस करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में अदाणी ग्रुप भारत का सबसे तेजी से बढ़ता कारोबारी ग्रुप है.

देश में किसी अन्य कारोबारी ग्रुप के मुकाबले ज्यादा नए बिजनेस क्रिएट करने की क्षमता है. उन्होंने माता-पिता को सलाह दी कि वे अपने बच्चों को मजबूती, सहानुभूति और दूसरों की सेवा करने की क्षमता से लैस करें. गौतम अदाणी ने कहा, “आपके बच्चों को सिर्फ आपकी दौलत ही नहीं मिलती, उन्हें आपके मूल्य भी मिलते हैं.

उन्हें खोज करने, कुछ नया करने और सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करें, लेकिन उन्हें जड़ें भी दें ताकि वे कभी भी उस मिट्टी को न भूलें, जिससे वे आए हैं. उन्हें सिखाएं कि सफलता सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि के बारे में नहीं है.”

–आईएएनएस

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

आज, 20 जनवरी को आरोग्य भवन बरियातु स्थित वनबन्धु परिसर में एकल अभियान संभाग स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता/दक्षिण झारखंड...

More Articles Like This