Nigeria Petrol Truck: नाइजिरिया में नाइजर राज्य के डिक्को में एक पेट्रोल ले जा रहा ट्रक अचानक पलट गया. इस दौरान लोग ट्रक के मलबे से ईंधन निकालने में जुटे हुए थें, तभी उसमें विस्फोट हो गया. इस ट्रक विस्फोट में अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है.
इस विस्फोट को लेकर नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के महानिदेशक अब्दुल्लाही बाबा-आरा ने अपने एक बयान में कहा है कि “80 मृतकों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है. जबकि 5 लोगों को उनके शहर में भेज दिया गया. इसके अलावा, 1 की मौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गयी है.
मलबे में से ईंधन निकालने गए लोगों की मौत
वहीं, स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि लोगों की मौत ट्रक के मलबे से ईंधन निकालने की वजह से हुई. उन्होंने बताया कि जैसे ही एक्सीडेंट हुआ वैसे ही आसपास के लोग ईंधन लूटने के लिए वहां इकट्ठा होने लगे और विस्फोट के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:–Columbia: कोलंबिया में शांति वार्ता नाकाम होने से भड़की हिंसा, कोकिन से जुडा है मामला; 80 लोगों की मौत