Bhutan: दुनिया के सबसे ज्यादा सुखी देशों में से एक भूटान को भी माना जाता है. हिमालय की गोद में बसें हुए इस देश के लोग काफी खुश रहते है. वहीं, अब इस देश में दुनिया की पहली माइंडफुलनेस और कार्बन निगेटिव सिटी तैयार की जा रही है, जो सिंगापुर से तीन गुना बड़ा होगा.
खास बात ये है कि इस शहर में खुशहाली और हरियाली पर सबसे अधिक फोकस किया जा रहा है. वहीं, डेवलपमेंट के नाम पर बेतहाशा कार्बन फुटप्रिंट छोड़ रहे महानगरों से इतर यह शहर पर्यावरण और प्रकृति को संजोते हुए एक खुशहाल जीवन को परिभाषित करेगा. बताया जा रहा है कि यह शहर बौद्ध सिद्धांतो पर आधारित होगा.
8.65 लाख करोड़ रुपये होंगे खर्च
भूटान में बन रहे इस शहर में 35 छोटी बड़ी नदियां, नेशनल पार्क व अभयारण्य और धान के खेतों से प्रेरित घर की डिजाइन होंगे, जो इस खास शहर की पहचान होगी. सबसे खास बात ये है कि यह पूरा शहर लकड़ी के पुलों से जुड़ा होगा. इस शहर में कोई भी गगनचुंबी इमारत नहीं होगी और न ही प्लास्टिक का इस्तेमाल होगा.
इसके अलावा, इस शहर में आप इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं. बता दें कि भूटान की गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी में यह सब हो रहा है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 8.65 लाख करोड़ रुपये आने की संभावना है, जो भूटान की जीडीपी का 30 गुना है.
10 लाख लोग रह सकेंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शहर में शुरुआती 6-7 साल में 1.5 लाख लोगों को बसाया जाएगा और जब 20 साल बाद ये शहर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा, तो यहां 10 लाख लोग रह सकेंगे. इसके अलावा, इस शहर की अपनी एक खास करेंसी भी होगा, जिसका नाम द टेर होगा. वहीं, यह शहर पूरी तरह से ऑटोनोमस रीजन होगा.
कोई भी कर सकेगा निवेश
जानकारी के मुताबिक, इस शहर में एशिया का पहला पूरी तरह से डिजिटल रजर्व बैंक ‘ओरो’ होगा. वहीं, इस शहर में बिजली सप्लाई रिन्यूएबल एनर्जी के माध्यम से होगी और खान पान पूरी तरह शुद्ध और ऑर्गेनिक रहेगा. साथ ही साइकलिंग को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे लोग स्वस्थ रहें. इतना ही नहीं, इस शहर में कोई भी देश निवेश कर सकेगा और एआई कंपनियों को भी बढावा दिया जाएगा.
इसे भी पढें:-अपराधियों की अब खैर नहीं! डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही मौत की सजा के आदेश पर किया हस्ताक्षर, न्याय विभाग को दिया ये…