DOGE का हिस्सा नहीं होंगे भारतवंशी विवेक रामास्वामी, ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही कर लिया किनारा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vivek Ramaswamy DOGE: अमेरिका के लिए 20 जनवरी का दिन ऐतिहासिक रहा, जब डोनाल्‍ड ट्रंप ने दूसरी बार देश के 47वें राष्‍ट्रपति के तौर पर शपथ ली. ट्रंप के शपथ लेने के कुछ घंटों बाद व्‍हाइट हाउस ने बताया कि विवेक रामास्‍वामी अब सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का हिस्‍सा नहीं होंगे. भारतीय मूल के उद्यमी वि‍वेक रामास्‍वामी ने DOGE छोड़ने का ऐलान किया है.

DOGE से बाहर हुए विवेक रामस्‍वामी

जानकारी दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने राष्‍ट्रपति चुनाव जीतने के बाद सरकारी खर्च में कटौती के लिए सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) बनाने की घोषणा की थी. व्‍हाइट हाउस में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का नेतृत्‍व करने के लिए रामा स्‍वामी को चुना गया था. हालांकि, ट्रंप के शपथ लेने के कुछ घंटों बाद ही रामास्‍वामी पद छोड़ने की बात कही. इस विभाग के प्रमुख अरबपति कारोबारी एलन मस्क को बनाया गया था और उनका साथ देने के लिए विवेक रामास्वामी को चुना गया था. हालांकि, अब विवेक रामास्वामी डीओसीई से बाहर हो गए हैं.

क्या मस्क और विवेक में नहीं बन रही?

Politico ने सूत्रों के हवाले से ये भी कहा है कि दिग्‍गज बिजनेसमैन एलन मस्क ने हाल ही में ये बताया था कि वह विवेक रामास्वामी को DOGE से बाहर करना चाहते थे. हालांकि, पोलिटिको को एक सूत्र ने ये भी बताया है कि मस्क और रामास्वामी के बीच अब अच्छे रिश्‍ते हैं. दूसरी ओर रविवार को हुई एक रैली में डोनाल्ड ट्रंप ने डीओजीई के बारे में बात की थी और ऐसा कोई संकेत नहीं दिया था इसमें बदलाव हो रहा है. ट्रंप ने कहा था कि “हमारे पास मस्क, विवेक और कुछ बेहतरीन लोग हैं जो लागत कम करने पर काम कर रहे हैं.

विवेक रामास्वामी ने क्या बताया?

वहीं विवेक रामास्‍वामी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी. उन्‍होंने एक्‍स पर कहा-“DOGE के निर्माण में मदद करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. मुझे भरोसा है कि एलन मस्क और उनकी टीम सरकार को व्यवस्थित करने में सफल साबित होगी. मैं जल्द ही ओहियो के लिए अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में और अधिक जानकारी साझा करूगा. सबसे जरूरी बात ये है कि हम अमेरिका को फिर से महान बनाने में राष्ट्रपति ट्रंप की सहायता करने के लिए तैयार हैं.”

गवर्नर का चुनाव लडे़ंगे विवेक

Politico की रिपोर्ट के अनुसार, विवेक रामास्वामी अगले सप्ताह ओहायो राज्य के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने के ऐलान का योजना बना रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप की ट्रांजिशन टीम की प्रवक्ता एना केली ने भी विवेक रामास्वामी की तारीफ करते हुए कहा कि DOGE के निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही है. केली ने बताया है कि गवर्नर के लिए चुनाव लड़ने की योजना के वजह से विवेक को DOGE से बाहर रहना होगा.

एक्‍शन मोड में ट्रंप  

बता दें कि शपथ ग्रहण करने के बाद से ही डोनाल्‍ड ट्रंप एक्‍शन मोड में हैं. अपने जोशीले उद्घाटन भाषण में ट्रंप ने अगले चार सालों के लिए अपना विजन प्रस्‍तुत किया. बता दें कि ट्रंप ने पहले ही कहा है कि वह अमेरिका में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक बदलाव लेकर आएंगे.

ये भी पढ़ें :- हाजीपुर में हादसाः टैंकर ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, मौत, आक्रोशित लोगों ने किया पथराव

 

Latest News

IPO निवेशकों के लिए बड़ी खबर, लिस्टिंग से पहले शेयरों की खरीद-बिक्री को मिल सकती है मंजूरी

SEBI on IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. आगामी दिनों में...

More Articles Like This