Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार का दिन घरेलू शेयर बाजार के लिए अमंगल साबित हुआ. शेयर बाजार में आज चौतरफा बड़ी गिरावट देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 1235.08 अंक फिसलकर 75,838.36 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 320.10 अंक गिरकर 23,024.65 के लेवल पर बंद हुआ.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से केवल 4 शेयर ही हरे निशान में बंद हुए. बाकी के 26 में बड़ी गिरावट देखने को मिली. जानकारी दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति का पद संभलाते ही पड़ोसी देशों पर व्यापार शुल्क लगाने का ऐलान किया है. इससे निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा है. इस वजह से ग्लोबल सहित भारतीय बाजार में आज बड़ी गिरावट आई है.
निवेशकों के आज इतने करोड़ डूबे
भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली दर्ज की गई. इससे आज निवेशकों की 7.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति डूब गया, क्योंकि बीएसई-लिस्टेड फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सेशन के 431.6 लाख करोड़ रुपये से कम होकर लगभग 424.5 लाख करोड़ रुपये रह गया.
बाजार में अभी गिरावट की आशंका
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि आज बेंचमार्क इंडेक्स मे तेजी से गिरावट आई. निफ्टी 320 अंक नीचे बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 1235 अंक नीचे पहुंच गया. सेक्टरों में, सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में बंद हुए, लेकिन रियल्टी इंडेक्स में सबसे अधिक 4 प्रतिशत की गिरावट आई. टेक्निकल तौर पर, एक गैप-अप ओपनिंग के बाद, शेयर बाजार को लगातार हायर लेवल पर बिकवाली का सामना करना पड़ा.\
उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि, जब तक बाजार 23, 100/76000 से नीचे कारोबार करेगा, तब तक कमजोरी बनी रहेगी. नीचे की ओर, बाजार के 22,900/75500 तक गिरने की संभावना है. आगे भी कमजोरी जारी रह सकती है, जो बाजार को 22850/75300 तक खींच सकती है. हालांकि, 23100/76000 से ऊपर, शेयर बाजार वापस उछल सकता है. मौजूदा समय में बाजार की बनावट स्थिर नहीं है.
ये भी पढ़ें :- Mahakumbh से मिली Make in India को वैश्विक पहचान