Petrol Diesel Prices: 22 जनवरी को क्या हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें? यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Petrol Diesel Price, 22 January 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन की तरह आज (22, जनवरी 2025) के लिए भी तेल कम्पनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए है. ऐसे में अगर आप भी अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरवाने जा रहे हैं तो आपको ईंधन की हालिया कीमतों के बारे में जान लेना चाहिए. आइए जानते हैं कि मौजूदा समय में आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम क्या है. 

शहर     पेट्रोल    डीजल

दिल्ली    94.72    87.62

मुंबई    103.44    89.97

कोलकाता    103.94    90.76

चेन्नई    100.85    92.44

बेंगलुरु    102.86    88.94

लखनऊ    94.65    87.76

नोएडा    94.87    88.01

गुरुग्राम    95.19    88.05

चंडीगढ़    94.24    82.40

पटना    105.18    92.04

एसएमएस के जरिए पता करें पेट्रोल और डीजल के दाम
आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की क्‍या कीमत है इसका पता आप एसएसएस के माध्‍यम से भी लगा सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर हैं, तो इसके लिए आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं अगर आप BPCL के कस्टमर हैं, तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं, तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं.
Latest News

Mauni Amavasya 2025: 28 या 29 जनवरी, किस दिन मनाई जा रही मौनी अमावस्या, जानिए मुहूर्त व पूजा उपाय

Mauni Amavasya 2025: हिंदू धर्म में माघ माह में पड़ने वाली अमावस्या का विशेष महत्व है. माघ माह की...

More Articles Like This