Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सत्ता का पदभार संभालते के साथ ही कई बड़े ऐलान किए है. हालांकि इससे पहले भी उन्होंने इजरायल और हमास के बीच गाजा में युद्धविराम को लेकर अहम भूमिका निभाई है. वहीं, अब रूस और यूक्रेन को लेकर ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ी चेतावनी दी है. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि रूस-यूक्रेन में जंग को खत्म करने के लिए समझौते पर बातचीत नहीं करता है, तो उसपर और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.
क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
दरअसल, शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया गया कि “आपने यूक्रेन में युद्धविराम का आह्वान किया है, ऐसे में यदि व्लादिमीर पुतिन आपके साथ बातचीत के लिए तैयार नहीं होते है, तो क्या आप रूस पर और प्रतिबंध लगाएंगे? , इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि संभवतः ऐसा हो सकता है.” साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये युद्ध कभी शुरू नहीं होना चाहिए था.
REPORTER: "You called for a ceasefire in Ukraine. If Putin doesn't come to the table to negotiate with you, will you put additional sanctions on Russia?
PRES. TRUMP: "Sounds likely."
REPORTER: "And do you think the war should be frozen…"
PRES. TRUMP: "The war should have… pic.twitter.com/lDMbLh0iNi
— Trump War Room (@TrumpWarRoom) January 21, 2025
क्या था ट्रंप का वादा?
बता दें कि ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के वक्त से ही यूक्रेन में शांति समझौता करने का संकल्प लिया है. चुनाव के दौरान उन्होंने दावा भी किया था कि वो महज 24 घंटे के अंदर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रूकवा देंगे. हालांकि, ये इतना आसान नहीं है, इस प्रक्रिया में काफी समय लग सकता है. वहीं, तीन साल से चल रहे इस जंग के बीच समझौते में दोनों देश अपनी-अपनी स्थिति मजबूत बनाने के लिए युद्ध के मैदान में बढ़त बना लेने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
समझौते पर चर्चा करने के लिए तैयार पुतिन
हालांकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी की नई सरकार के दृष्टिकोण का स्वागत करते हैं. साथ ही पुतिन ने ये भी कहा कि रूस, यूक्रेन के साथ संभावित शांति समझौते पर चर्चा करने के लिए तैयार है. इससे अल्पकालिक युद्धविराम नहीं बल्कि स्थायी शांति आएगी और इसमें रूस के हितों को भी ध्यान में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें-US: 2.46 करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण,पूर्व राष्ट्रपति के समय क्या थें आकड़े?