इजरायल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे का ऐलान, हमास का हमला बना पद छोड़ने की वजह

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Army Chief Herzi Halevi : इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता हो चुका है. सीजफायर के बाद इजरायल के आर्मी चीफ हर्जी हलेवी ने इस्‍तीफा का ऐलान कर दिया है. हर्जी हवेली ने मंगलवार को पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू और रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज को एक पत्र भेजकर 6 मार्च को इस्‍तीफा देने की घोषणा की. उन्‍होंने 7 अक्‍टूबर, 2023 को हमास के हमले को रोकने में सुरक्षा और खुफिया नाकामियों की जिम्‍मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि उनकी विफलताओं की नतीजा था कि उस दिन हमला हुआ और लोग बंधक बना लिए गए थे.

इस्‍तीफा देंगे इजरायल के आर्मी चीफ

इजरायली सेना प्रमुख ने कहा कि वह 7 अक्टूबर के हमले मामले में इजरायल रक्षा बलों की जांच पूरी करेंगे और सुरक्षा चुनौतियों के लिए IDF की तैयारी को मजबूत करेंगे. हर्जी हलेवी जनवरी, 2023 में तीन वर्ष के लिए सेना प्रमुख का पदभार संभाला था. वह हमास हमले को लेकर इस्तीफा देने वाले सबसे वरिष्ठ इजरायली अधिकारी हैं.

हालांकि हलेवी के बाद कौन इजरायल का अगला आर्मी चीफ कौन होगा, ये तय नहीं है. उन्होंने कहा कि वह पहले से नामित उत्तराधिकारी को सेना प्रमुख का पदभार सौंपेंगे. भारी सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी लेते हुए वह 6 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. इजरायली सेना-प्रमुख के साथ आईडीएफ साउदर्न कमांड के हेड मेजर जनरल यारोन फिंकेलमैन ने भी अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है.

नेतन्याहू जिम्मेदारी तय करने वाली जांच के खिलाफ!

इजरायल में हमास हमले को लेकर जांच की मांग की जा रही है, जिसमें 1200 नागिक मारे गए थे और 250 लोग बंधक बना लिए गए थे. पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी पहले इसकी जांच के पक्ष में थे और अपने बयानों में कहते रहे थे की इसकी जांच होगी. हालांकि, अब कहा जा रहा है कि वह हमास के हमले को लेकर अपनी ही सरकार की जिम्मेदारी तय करने वाली जांच शुरू करने के पक्ष में नहीं हैं.

बता दें कि इजरायल में लंबे समय से आर्मी चीफ हर्जी हलेवी के इस्तीफे की उम्मीद की जा रही थी. इसके पीछे की वजह हमास का हमला था. हमास ने एक दिन में इजरायल पर सबसे घातक हमला किया था. हलेवी का ये फैसला ऐेसे समय में किया है जब 15 महीने से जारी जंग के बाद रविवार से हमास और इजरायल के बीच गाजा में युद्ध विराम प्रभावी हुआ है.

ये भी पढ़ें :- सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के मुनाफे में 616.8 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी

Latest News

अपने 3 तीन बच्चों की मां के साथ पहली बार दिखे एलन मस्क, जानें कौन है शिवोन जिलिस

Musk-Zilis Relation: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले के डिनर में दिग्‍गज बिजनेसमैन एलन...

More Articles Like This