Republic Day 2025: ये खास संदेश भेजकर अपनों को दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, मन में भर देंगे देशभक्ति का जोश

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Republic Day 2025: पूरे जोश के साथ भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) मनाया जाता है. इस खास दिन देश ने अपना संविधान लागू किया था. इसलिए ये खास अवसर समस्त देशवासियों को गर्व की अनुभूति करवाता है. इस गौरवशाली दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. लोग राष्ट्र के प्रति अपना प्यार व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपनों को गणतंत्र दिवस (Republic Day Wishes) की शुभकामनाएं भेजते हैं. ऐस में आज हम आपके लिए ऐसे विशेज लाएं हैं जिसे आप रिश्तेदारों, मित्रों को भेजकर इस दिन की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1. आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.
गणतंत्र दिवस की बधाई

2. वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान.

3. याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.

4. मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए.

5. भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास.

6. कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

7. ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए.

8. आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे.

9. सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,
वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा!

10. ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं.

11. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है.

ये भी पढ़ें- Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस की देखनी है धूम, तो दिल्ली की इन ऐतिहासिक जगहों का करें दीदार

Latest News

इस मुस्लिम देश के हाथ लगा नीले सोने का खजाना, अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

Iraq Oil Discovery: मुस्लिम देश इराक में कच्चे तेल यानी नीला सोना का एक बड़ा भंडार मिला है. इराकी...

More Articles Like This