South America: हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया में जहां भीषण आग ने तबाही मचाई, वहीं दूसरी ओर साउथ अमेरिका में कड़ाके की ठंड जारी है. अमेरिका का साउथ हिस्सा भारी बर्फबारी की वजह से जम हो गया है. भारी बर्फबारी के वजह से लोगों को कई मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. टेक्सास, अलबामा, जॉर्जिया, लुइसियाना, मिसिसिपि, मिलवौकी, दक्षिण कैरोलिना और फ्लोरिडा राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है. इन राज्यों में 10 इंच से अधिक की बर्फ जमी हुई है.
सड़कें जाम
यूएस के कई राज्यों में जीरो डिग्री होने के वजह से सड़कें जाम हो गई है. आवागमन रुक गई है. वहीं कंड का प्रकोप इतना है कि टेक्सास, जॉर्जिया और मिलवौकी में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. फ्लाइट रद्द कर दी गई है.
दो हजार से अधिक फ्लाइट रद्द
दक्षिण अमेरिका में भारी बर्फबारी होने से अब तक 2100 से अकिध फ्लाइट रद्द कर दी गई है. विदेशी मीडिया के अनुसार, ह्यूस्टन के एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं और तल्हासी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर से सभी उड़ानें कैंसिल कर दी गई हैं. ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरकांटिनेंटल एयरपोर्ट और विलियम पी. हॉबी एयरपोर्ट के बुधवार को फिर से खुल सकते हैं.
एडवाइजरी की गई जारी
लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स के आसपास भी बर्फीले तूफान जैसे हालात हैं. यहां के लोग 1963 के बाद से सबसे बड़ी बर्फबारी का अनुभव कर रहे हैं. भारी बर्फबारी के वजह से स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मंगलवार को लुइसियाना की गवर्नर जेफ लैंड्री ने चुनौती पूर्ण मौसम को देखते हुए एडवाइजरी जारी की. उन्होंने कहा कि अगले 7 दिनों में खतरनाक रूप से ठंड बढ़ सकती है. भले ही सड़कें साफ दिखने लगें, लेकिन आप अभी ज्यादा सफर करने से बचें.
ये भी पढ़ें :- FY25 में भारत की जीडीपी 6.5-6.8 फीसदी रहने का अनुमान: डेलॉयट