Brand Finance 2025: टाटा समूह टॉप भारतीय ब्रांड, ICICI समूह ने पहली बार सूची में किया प्रवेश

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Brand Finance 2025: भारतीय ब्रांड 2025 में ब्रांड फाइनेंस रैंकिंग में चढ़ने की अपनी गति को बनाए रखने में कामयाब रहे हैं, जिसमें टाटा समूह भारत से सर्वोच्च रैंकिंग वाला ब्रांड बना हुआ है. एलएंडटी समूह ने रैंकिंग में सबसे अधिक उछाल देखा, जबकि ICICI समूह ने पहली बार सूची में प्रवेश किया. रैंकिंग में शीर्ष तीन भारतीय ब्रांडों में टाटा समूह, इंफोसिस और एचडीएफसी समूह शामिल हैं. टाटा समूह की रैंकिंग 2024 में 64 से बढ़कर 2025 में 60 हो गई.

इंफोसिस की रैंकिंग पिछले वर्ष के 145 से बढ़कर 132 हो गई. एचडीएफसी ग्रुप की रैंकिंग 2025 में 64 पायदान ऊपर चढ़कर 164 हो गई. एलएंडटी ग्रुप की रैंकिंग 2024 में 456 से बढ़कर 2025 में 316 हो गई. इसके बाद एसबीआई ग्रुप की रैंकिंग 2024 में 330 से बढ़कर 2025 में 241 हो गई. ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर, एप्पल 574.5 बिलियन डॉलर के साथ सबसे मूल्यवान ब्रांड है, जबकि माइक्रोसॉफ्ट 461 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर है.

Latest News

अपने 3 तीन बच्चों की मां के साथ पहली बार दिखे एलन मस्क, जानें कौन है शिवोन जिलिस

Musk-Zilis Relation: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले के डिनर में दिग्‍गज बिजनेसमैन एलन...

More Articles Like This