Haiti: अफ्रीकी देश हैती पर फिलहाल सशस्त्र गिरोहों का खतरा है. हैती की सुरक्षा को लेकर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर हैती को अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता नहीं दी गई तो वहां सक्रिय गिरोह देश की राजधानी पर कब्जा कर सकते हैं. यह बात संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने हैती में बिगड़ते हालात पर जारी एक रिपोर्ट में कही. एंटोनियो गुटरेस के इस रिपोर्ट के बाद हड़कंप मच गया है.
हैती की हालात पर सुरक्षा परिषद की बैठक
बता दें कि यह रिपोर्ट ऐसे समय में जारी की गई जब हैती के हालात पर सुरक्षा परिषद की एक अहम बैठक भी हो रही है. गुटरेस ने कहा कि गिरोहों की हिंसा को रोकने का प्रयास कर रहे अनेक देशों के पुलिस बल को अतिरिक्त अधिकारी या अतिरिक्त सहायता देने में अगर और देरी हुई तो राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थाओं के भयावह रूप से ध्वस्त होने का खतरा है.
गिरोह कर सकता है कब्जा
उन्होंने कहा कि इससे गिरोहों को पूरे इलाके पर कब्जा करने का मौका मिल सकता है. इससे पूरे इलाके में अराजकता फैल जाएगी. उन्होंने सुरक्षा परिषद से कहा कि हमें इस तरह के हालात को रोकने के लिए वह सब कुछ बहुत जल्द करना चाहिए जो हम कर सकते हैं.
हिंसा को काबू करना जरूरी
हैती में मौजूद बहुराष्ट्रीय पुलिस बल में सबसे ज्यादा कर्मी केन्या के हैं. सप्ताहांत में 217 अतिरिक्त अधिकारी वहां पहुंचे है, जिससे केन्या के पुलिस बल की संख्या 600 से अधिक हो गई. हालांकि हैती के राष्ट्रपति ने वहां एक हजार अधिकारियों को तैनात करने की बात कही थी. इनके अलावा ग्वाटेमाला से 150 और सल्वाडोर के 8 सैनिकों की एक टीम भी पहुंच गई है, लेकिन फिर भी यह संख्या हिंसा को काबू करने के लिए जरूरी 2,500 अधिकारियों की संख्या से बहुत कम है. साल 2021 में राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या के बाद से हैती में सशस्त्र गिरोह काफी ताकतवर हो गए हैं.
पिछले साल 5600 से ज्यादा लोगों की हत्या
गुटरेस हैती में संयुक्त राष्ट्र की भविष्य की भूमिका के लिए विकल्प तैयार कर रहे हैं. वहीं हैती के विदेश मंत्री जीन-विक्टर हार्वेल जीन बैप्टिस्ट ने परिषद को बताया कि संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन बेहद महत्वपूर्ण हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, पिछले साल 2024 में हैती में 5,600 से अधिक लोगों की हत्या की गई. यूनए मानवाधिकार कार्यालय के मुताबिक 2023 के मुकाबले पिछले साल हत्याओं की संख्या में 20 प्रतिशत से ज़्यादा की वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें :- 5 महीने में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने जोड़े 1 करोड़ निवेशक, 11 करोड़ का आंकड़ा किया पार