ट्रंप के फैसले से गर्भवतियों में खलबली, समय से पूर्व कराना चाहती हैं डिलीवरी, अस्पतालों में भीड़

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वाशिंगटनः अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले से देश की गर्भवतियों में खलबली मच गई है. समय पूर्व डिलीवरी करवाने के लिए अस्पतालों में गर्भवतियों की भीड़ लग रही है. इससे डॉक्टर भी हैरान और परेशान हैं. अब आप सो रहे होंगे कि आखिरकार ट्रंप ने ऐसा क्या ऐलान कर दिया है, जिससे महिलाएं समय से पहले डिलीवरी करवाने के लिए कुछ भी तकलीफ सहने को तैयार हैं. आइये आपको पूरा मामला बताते हैं.

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत ऐलान किया है कि अमेरिका में प्रवासियों के लिए जन्म से मिलने वाली नागरिकता का प्रावधान अब खत्म हो जाएगा. यानि, इसका सीधा सा मतलब है कि जो लोग अमेरिका में जाकर बस गए हैं या जॉब कर रहे हैं, अगर उनको कोई बच्चा होता है तो अब उसे अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी. इससे पहले अमेरिका में जन्मे बच्चे को वहां की नागरिकता आसानी से मिल जाती थी, उसके माता-पिता चाहे जिस देश के नागरिक हों. लेकिन ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ये बड़ा ऐलान कर दिया. इससे गर्भवती महिलाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

20 फरवरी से पहले ही बच्चे को जन्म देना चाहती हैं गर्भवती
अमेरिकी गर्भवतियां अस्पतालों में जाकर डॉक्टरों से समय से पहले यानि प्री-मेच्योर डिलीवरी करवाने के लिए निवेदन कर रही हैं. वह सभी 20 फरवरी से पहले ही अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हैं. इसके पीछे के कारण यह है कि डोनाल्ड ट्रंप का जन्म से नागरिकता नहीं मिलने वाला कानून आगामी 20 फरवरी से लागू हो जाएगा. ऐसे में जो बच्चे 20 फरवरी के बाद पैदा होंगे, उन्हें अब अमेरिका की नागरिकता नहीं मिलेगी.

Latest News

गौतमबुद्धनगर के जंगल में Police की इनामी बदमाश से मुठभेड़, गिरफ्तार

Gautam Buddha Nagar News: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने आज नोएडा थाना सेक्टर-39 इलाके में एक बड़ी मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपये...

More Articles Like This