Stock Market: गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार काफी उतार-चढ़ाव के बाद मामूली बढ़त लेकर बंद हुए. आज बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी, जिसके बाद गिरावट आई थी. काफी उतार चढ़ाव के बाद अंत में बाजार मालूमी बढ़त के साथ बंद हुआ. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 115.39 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त लेकर 76,520.38 के स्तर पर बंद हुआ. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 (NSE Nifty) भी 50.00 अंक उछल कर 23,205.35 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
सोमवार को बीएसई सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए. बाकी की 12 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी 50 की 50 में से 30 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में और बाकी की 20 कंपनियों के स्टॉक नुकसान के साथ लाल निशान पर बंद हुए. आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक 6.81 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे अधिक 1.18 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए.
आज इन शेयरों में दिखी तेजी
इनके अलावा, सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल जोमैटो के शेयर 2.52 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.03 फीसदी, सनफार्मा 2.01 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.86 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.29 फीसदी, टाइटन 1.23 फीसदी, टाटा स्टील 1.20 फीसदी, आईटीसी 0.72 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.64 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.61 फीसदी, इंफोसिस 0.44 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 0.43 फीसदी, भारती एयरटेल 0.41 फीसदी, एनटीपीसी 0.40 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.26 फीसदी और बजाज फिनसर्व के शेयर 0.03 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें :- तेजी से बढ़ रहा भारत का Construction Sector, 2047 तक $1.4 ट्रिलियन तक पहुंचने की संभावना