संभल में भव्य श्रीकल्कि धाम (Srikalki Dham) के निर्माण के संस्थापक एवं संरक्षक आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) जी महाराज श्रीकल्कि धाम के प्रचार प्रसार के लिए 23 से 25 जनवरी तक बिहार प्रवास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा श्री श्रीकल्कि धाम के शिलान्यास के बाद उसके निर्माण के लिए विशेष रूप से शिलादान महायज्ञ का अनुष्ठान किया जा रहा है, जिसमें समस्त भक्तजन अपने अथवा अपने पूर्वजों के नाम की एक शिला का विधि विधान से पूजन करके श्रीकल्किधाम के गर्म गृह में स्थापित करने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं. उनसे मिलने के लिए दूरभाष पर सम्पर्क कर समय लिया जा सकता है.
शिला दान महायज्ञ का विशेष किया जा रहा अनुष्ठान- अजीत कुमार शुक्ला
धाम के प्रदेश प्रतिनिधि अजीत कुमार शुक्ला ने बताया कि श्रीकल्किधाम के निर्माण को लेकर शिला दान महायज्ञ का विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है. ऐसे में भक्त जन अपने पूर्वजों के नाम की एक शिला धाम के गर्भ गृह में स्थापित कर सकते हैं. बिहार भ्रमण के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम पवित्र यज्ञ में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने को लेकर आवाह्न करेंगे.