Uttar Pradesh Foundation day: उत्तर प्रदेश आज अपना 76वां स्थापना दिवस मना रहा है. उत्तर प्रदेश को पहले संयुक्त प्रांत के रूप में जाना जाता था, लेकिन 24 जनवरी 1950 को इसका नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया था. बता दें कि उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की पहल तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक ने की थी. ऐसे में आज इस मौके पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने लोगों को बधाई दी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने बधाई संदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. देश के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और आध्यात्मिक विकास में यह राज्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मुझे विश्वास है कि यह प्रदेश समग्र विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा. मैं उत्तर प्रदेश के मेहनती और प्रतिभाशाली निवासियों की निरंतर प्रगति और सुख-समृद्धि की मंगल कामना करती हूं.’’
पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनाएं
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश में ‘जनकल्याण के लिए समर्पित’ योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार और राज्य के लोगों की प्रतिभा एवं परिश्रम से यह ‘प्रिय प्रदेश’ विकसित भारत के निर्माण में अमूल्य योगदान देगा.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के अपने सभी भाई-बहनों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं. भारतीय संस्कृति में अनगिनत पौराणिक और ऐतिहासिक कालखंडों की साक्षी रही यह पावन धरती पिछले आठ वर्षों से विकास के नित-नए अध्याय रचने में जुटी है. ऐसे में मुझे पूरा भरोसा है कि जनकल्याण के लिए समर्पित सरकार और यहां के लोगों की अद्भुत प्रतिभा एवं अथक परिश्रम से हमारा यह प्रिय प्रदेश विकसित भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देगा.”
इसे भी पढें:-Delhi Assembly Elections: 26 जनवरी से दिल्ली में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर सकती हैं प्रियंका गांधी