Donald Trump: सुपरपावर के रूप में जाना जाने वाला अमेरिका जल्द ही आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस यानी एआई के क्षेत्र में दुनिया का सरताज बनने वाला है, जिसके लिए उसने इस क्षेत्र में कदम भी आगे बढ़ा दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में अमेरिका का वैश्विक प्रभुत्व बढ़ाने और बाइडेन प्रशासन की नीतियों को खत्म करके एआई को “वैचारिक पूर्वाग्रह या सामाजिक एजेंडे से मुक्त” बनाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं.
ट्रंप ने बाइडन के आदेश को किया रद्द
ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका समेत पूरी दुनिया में एआई के क्षेत्र में बड़ी क्रांति आने की संभावना है. ट्रंप के कार्यकारी आदेश के तहत विभागों और एजेंसियों से पूर्व राष्ट्रपति बाइडन के एआई कार्यकारी आदेश के तहत शुरू की गईं सभी नीतियों, निर्देशों, विनियमों, आदेशों और अन्य कार्रवाइयों को संशोधित या रद्द करने का आह्वान किया गया है.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. जिसमें कहा गया है कि “मानव समृद्धि, आर्थिक प्रतिस्पर्धा और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका के वैश्विक एआई प्रभुत्व को बनाए रखना और बढ़ाना अमेरिका की नीति है.”
ट्रंप ने पहले भी एआई पर दिया था कार्यकारी आदेश
वहीं, ट्रंप प्रशासन ने पूर्व प्रशासन के एआई कार्यकारी आदेश को रद्द करने के साथ ही यह दावा किया है कि इससे एआई से जुड़ी कंपनियों पर अनावश्यक रूप से बोझिल आवश्यकताओं को लागू करके निजी क्षेत्र की नवाचार करने की क्षमता प्रभावित होती है. हालांकि इससे पहले साल 2019 में भी ट्रंप ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर पहली बार कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें अमेरिका की आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अमेरिकी एआई नेतृत्व के सर्वोपरि महत्व को मान्यता दी गई थी.