राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी से इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में लेंगे भाग

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Prabowo Subianto: गुरुवार को भारत पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने आज राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्‍होंने पीएम मोदी से गले भी मिलें. दरअसल, इंडोनेशियाई राष्‍ट्रपति 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए भारत आए हैं.

बता दें कि गंणतंत्र दिवस परेड में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले प्रबोवो सुबियांतो इंडोनेशिया के चौथें राष्‍ट्रपति है, जो गुरुवार को दिल्‍ली नई दिल्ली पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर विदेश राज्य मंत्री पावित्रा मार्गेरिटा ने उनका स्वागत किया. वहीं, इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे.

इन समझौतों पर हो सकती है बात

रविवार को 26 जनवरी के मौके पर इंडोनेशिया का 352 सदस्यीय मार्चिंग और बैंड दल कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे. खास बात ये है कि यह पहली बार है जब इंडोनेशिया का दल विदेश में राष्ट्रीय दिवस परेड में शामिल होगा.  इस यात्रा के दौरान सुबियांतों ब्रह्मोस मिसाइलें खरीदने पर चर्चा कर सकते है, क्‍योंकि इंडोनेशिया भारत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें खरीदने को लेकर इच्छुक है.

दोनों देशों के बीच व्यापार

दरअसल, बीते कुछ वर्षो में भारत और इंडोनेशिया संबंधों में तेजी आई है. हालांकि इससे पहले साल 2018 में पीएम मोदी ने इंडोनेशिया की यात्रा की थी, इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढाया गया था. साथ ही इसी समय दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर हुए थें, जिसके बाद भारत और इंडोनेशिया के बीच द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों में भी लगातार विस्तार देखा गया है.

ऐसे में साल 2023 में भारत-इंडोनेशिया व्यापार की मात्रा 29.40 बिलियन अमेरिकी डॉलर दर्ज की गई. साथ ही इंडोनेशिया में बुनियादी ढांचे, बिजली, कपड़ा, इस्पात, मोटर वाहन, खनन, बैंकिंग और उपभोक्ता सामान क्षेत्रों में भारतीय निवेश 1.56 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. इंडोनेशिया में भारतीय मूल के लगभग 150,000 व्यक्ति रहते हैं.

इसे भी पढें:-अवैध प्रवासियों को निकालने के लिए अमेरिका में शुरू हुआ दुनिया का सबसे बड़ा अभियान, अपराधी बताकर विमान से वापस भेज रहें ट्रंप

 

Latest News

हमास के कैद से छुटे 3 और इजरायली बंधक, बदले में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदी हुए रिहा

Gaza Ceasefire: गाजा सीजफायर लागू होने के बाद से बंधकों की रिहाई जारी है. इसी कड़ी में हमास ने...

More Articles Like This