जापान के नेताओं-अधिकारियों से मिले एमपी CM मोहन यादव, निवेश बढ़ाने के साथ भारत-जापान संबंधों पर हुई चर्चा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP CM Japan Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जापान दौरे पर हैं. जापान की राजधानी टोक्‍यो में मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में विदेशी निवेश बढ़ाने के साथ भारत-जापान के संबंधों को मजबूत करने पर भी चर्चा की. बुधवार को सीएम यादव ने जापान के संसदीय उप विदेश मंत्री हिसाशी मात्सुमोतो के साथ दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने और राज्य स्तर पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. बैठक के दौरान, हिसाशी मात्सुमोतो और मोहन यादव ने द्विपक्षीय संबंधों के महत्व पर प्रकाश डाला और राज्य स्तर पर अधिक सहभागिता के जरिए सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की.

एएंडडी मेडिकल्सके निदेशक के साथ बैठक  

बता दें कि इससे पहले, मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके प्रतिनिधिमंडल ने ‘एएंडडी मेडिकल्स’ के निदेशक दाईकी अराई के साथ मीटिंग की. सीएम यादव ने अराई को बताया कि उज्जैन में ‘मेडिकल और फार्मास्युटिकल पार्क’ में सुविधाएं स्थापित करने की इच्छुक कंपनियों के लिए रियायती दरों पर 75 एकड़ जमीन उपलब्ध है. ‘एएंडडी मेडिकल्स’ ने इस वर्ष की शुरुआत में राज्य में विनिर्माण केंद्र स्थापित करने में काफी दिलचस्‍पी दिखाई.

जापान रेलवे के चेयरमैन से भी की मुलाकात

मुख्‍यमंत्री मोहन यादव केडानरेन (जापान बिजनेस फेडरेशन) में दक्षिण एशिया समिति के अध्यक्ष और ईस्ट जापान रेलवे कंपनी के चेयरमैन युजी फुकसवा से भी मिले. इस बैठक में जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज भी शामिल रहे. मंगलवार को मोहन यादव ने जॉर्ज से मुलाकात कर जापान एवं मध्य प्रदेश के बीच औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए संभावित अवसरों पर चर्चा की थी.

जानकारी दें कि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव अपने चार दिवसीय दौरे पर जापान गए हैं. इस यात्रा का मुख्‍य उद्देश्‍य निवेश को आकर्षित करना और आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना है. साथ ही राज्‍य में आगामी ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट के लिए उन्‍हें निमंत्रण देना है. वह 28 से 31 जनवरी के बीच टोक्‍यो, ओसाका और कोबे की यात्रा करेंगे.

ये भी पढ़ें :- इस देश के प्रधानमंत्री ने दिया इस्ती़फा, भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन के वजह से छोड़ा पद

 

Latest News

भारत में हवाई यात्रियों की संख्या में 80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2028-29 तक यात्रियों की संख्या होगी 40 करोड़

भारत का नागरिक उड्डयन उद्योग तेज़ी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है. नए सरकारी आंकड़ों के अनुसार अगले...

More Articles Like This