Mukesh Ambani ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- हीरे जैसा मजबूत है उनका संकल्प

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अडिग मेहनत और दृढ़ संकल्प की सराहना की. उन्होंने पीएम मोदी के संकल्प को “हीरे जैसा मजबूत” बताते हुए कहा कि उनका “मन की बात” हमेशा “मन का संकल्प” में बदल जाता है, जो सफलता की दिशा में एक अडिग प्रतिबद्धता का प्रतीक है. अंबानी ने कहा, “उनका संकल्प हमेशा वज्र संकल्प होता है.”

“काम में बदलाव ही विश्राम है”

मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी के बारे में यह भी कहा कि उनका नाम “अनंत शक्ति” या “असीम ऊर्जा” का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि लोग अक्सर सवाल करते हैं कि पीएम मोदी कहां आराम करते हैं, या क्या वे कभी आराम करते हैं? इस पर अंबानी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का कथन उद्धृत करते हुए कहा, “काम में बदलाव ही विश्राम है”, जो पीएम मोदी का जीवन मंत्र है. अंबानी ने कहा, “यह हमारा प्रधानमंत्री का आदर्श है, और यह हमें भी अपनाना चाहिए.”

पीएम मोदी का अद्वितीय नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण

मुकेश अंबानी की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी की अथक मेहनत और समर्पण की ओर इशारा करती है, जो वह राष्ट्रीय विकास के लिए लगातार करते आ रहे हैं. अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व मजबूत और प्रेरणादायक है, जो राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध हुआ है. उन्होंने उपस्थित लोगों से मोदी के काम को विश्राम में बदलने के आदर्श को अपनाने की अपील की.

Latest News

इजरायल ने फिर गाजा पर बरपाया कहर, भीषण हवाई हमले में 17 लोगों की मौत

Israel Hamas War: इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर कहर बरपाया है. इजरायली सेना ने शुक्रवार को गाजा पर...

More Articles Like This