Budget 2025; Cheaper and Costlier list: आज संसद में बजट 2025 पेश हो चुका है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट और अपना आठवां बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कई उत्पादों पर बेसिक ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव रखा है. इससे कई सारे प्रोडक्ट अब सस्ते हो जाएंगे. इस बजट में उन्होंने मिडिल क्लास, किसानों और टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं.
बजट में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स का ऐलान हो चुका है. अब संसद में अगले हफ्ते नया इनकल टैक्स बिल पेश किया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि बजट 2025 में हुई घोषणाओं से क्या सस्ता और क्या महंगा हो रहा है.
कैंसर सहित दूसरी जीवन रक्षक दवाएं सस्ती
कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के इलाज में काम आने वाली 36 दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट दी जाएगी. इससे इनके दाम कम हो जाएंगे. केंद्र सरकार ने 37 और दवाओं को बेसिक सीमा शुल्क से छूट देने का प्रस्ताव रखा है.
समुद्री उत्पाद सस्ता
जहाजों के निर्माण में काम आने वाले कच्चे माल पर बेसिक सीमा शुल्क से अगले 10 वर्षों के लिए छूट दी गई है.
फ्रोजन मछली का पेस्ट सस्ता
Fish pasteurii पर बेसिक सीमा शुल्क 30 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया जाएगा.
हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स सस्ता
बजट में हस्तशिल्प निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक योजना की भी घोषणा की गई है.
चमड़ा सस्ता
सरकार गीली ब्लू लेदर को बेसिक सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दे दी है.
ये वस्तुएं सस्ती
बजट-2025 में कोबाल्ट उत्पाद, मोबाइल फोन, टीवी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, एलईडी, जिंक, लिथियम-आयन बैटरी स्क्रैप और 12 अहम खनिजों को बेसिक सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट देने का प्रस्ताव किया गया है.
महंगी हुई ये वस्तुएं
सरकार ने इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर बेसिक सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि इसका उद्देश्य इन्वर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर को सही करना है. फैबरिक महंगा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Budget 2025: बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान, 12 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा कोई टैक्स