National Freedom Day: हर साल 1 फरवरी को अमेरिका में नेशनल फ्रीडम डे के रूप में मनाया जाता है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन द्वारा इसी दिन सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के प्रस्ताव पर साल 1865 में हस्ताक्षर किए गए थे.
दरअसल, नेशनल फ्रीडम डे की स्थापना सद्भावना, निष्पक्षता और समानता को बढ़ावा देने और दास प्रथा को खत्म करने के उद्देश्य से की गई थी और यही वजह है कि अमेरिकी लोगों के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है. नेशनल फ्रीडम डे संघ की स्थापना में मेजर रिचर्ड रॉबर्ट राइट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
क्या है राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस का इतिहास?
दरअसल, साल 1865 में 1 फरवरी को ही अमेरिका में दास प्रथा को गैरकानूनी घोषित करने वाले संशोधन पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने हस्ताक्षर किए थे. वहीं, पहला नेशनल फ्रीडम डे अमेरिका के फिलाडेल्फिया में मनाया गया था.
वहीं, 30 जून 1948 में राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन ने बिल पर हस्ताक्षर कर 1 फरवरी को आधिकारिक नेशनल फ्रीडम डे के रूप में घोषित किया था. ऐसे में 1948 से ही अमेरिका में हर साल 1 फरवरी को नेशनल फ्रीडम डे का रूप में मनाया जाता है. यह दिन गुलामी से मुक्ति और समानता का प्रतीक है.
फरवरी में ही मनाया जाता है ब्लैक हिस्ट्री मंथ
बता दें कि अफ्रीकी-अमेरिकी इतिहासकार कार्टर जी. वुडसन को ब्लैक हिस्ट्री मंथ का श्रेय दिया जाता है. ऐसे में संयुक्त राज्य अमेरिका में अफ्रीकी-अमेरिकियों के योगदान को देखते हुए ब्लैक हिस्ट्री मंथ मनाया जाता है, जो अश्वेत लोगों के सम्मान के लिए है.
कहा जाता है कि ब्लैक हिस्ट्री मंथ फरवरी में इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी महीने में फ्रेडरिक डगलस और राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का जन्म हुआ था. वुडसन को उनके काम के लिए ब्लैक हिस्ट्री का जनक कहा जाता है. वहीं, बराक ओबामा साल 2008 में संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए थे.
इसे भी पढें:-Afghanistan: तालिबान ने अफगानिस्तान के आलीशान होटल पर किया कब्जा, पहले भी कर चुका है हमला