Budget 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बजट की तारीफ, कही ये बात

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Budget 2025: शनिवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों के लिए उन्होंने कई घोषणाएं की. इस बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है. 12 लाख रुपये तक पर से टैक्स हटा दिया गया है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर कहा कि यह बजह एक फोर्स मल्टिप्लायर है. यह बजट सेविंग्स, निवेश, ग्रोथ और कंजंप्शन को बढ़ाएगा. मैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को जनता जनार्दन का बजट, इसके लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा, लेकिन ये बजट उससे बिल्कुल उल्टा है. यह बजट देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगी और उनकी बचत कैसे बढ़ेगी, ये बजट इसकी बहुत मजबूत नींव रखता है.

न्यूक्लियर इनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देना ऐतिहासिक फैसला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि न्यूक्लियर इनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देना ऐतिहासिक फैसला है. इस बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है. इंफ्रास्ट्रक्चर स्टेट्स देने के कारण भारत में बड़े जहाजों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा. सब जानते हैं कि शिप बिल्डिंग सर्वाधिक रोजगार देने वाला विभाग है. वहीं टूरिज्म भी सर्वाधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है. चारों तरफ रोजगार के अवसर पैदा करने वाला यह क्षेत्र उर्जा देने का काम करेगा. आज देश विकास भी, विरासत भी इस मंत्र को लेकर चल रहा है. इस बजट में भी इसके लिए ठोस कदम उठाए गए हैं. एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए विनान भारतम मिशन लॉन्च किया गया है.

इस बजट में मैन्युफैक्चरिंग पर 360 डिग्री फोकस है
पीएम मोदी ने कहा कि बजट में किसानों के लिए जो घोषणा हुई है, वह कृषि क्षेत्र और समूची ग्रामीण व्यवस्था में नई क्रांति का आधार बनेगी. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट पांच लाख तक होने से उन्हें ज्यादा मदद मिलेगी. इस बजट में 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स से मुक्त कर दिया गया है. सभी आय वर्ग के लोगों के लिए टैक्स में भी कमी की गई है. इसका बहुत बड़ा फायदा हमारे मिडिल क्लास को, नौकरीपेशा को जिनकी आय बंधी हुई है, ऐसे लोगों को इसका लाभ होने वाला है. जो नए-नए जॉब मिले हैं, इनकम टैक्स की ये मुक्ति, उनके लिए बहुत बड़ा अवसर बन जाएगी. इस बजट में मैन्युफैक्चरिंग पर 360 डिग्री फोकस है, ताकि एत्राप्रन्योर्स को और एमएसएमई को मजबूती मिले, ताकि नए जॉब पैदा हों.

Latest News

02 February 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

02 February 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता...

More Articles Like This