US News: अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रूबियो अपनी पहले विदेश यात्रा पर मध्य अमेरिका जाएंगे. शनिवार को अपने आधिकारिक दौरे के दौरान रूबियो अवैध आव्रजन पर अंकुश लगाने जैसी राष्ट्रपति ट्रंप की टॉप प्राथमिकताओं पर जोर देंगे. इसके साथ ही रूबियो पनामा नहर पर पुन: अमेरिका का नियंत्रण स्थापित करने का संदेश देने का प्रयास करेंगे.
रूबियो की यह पहली विदेश यात्रा
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में अपना पदभार संभालने के बाद रूबियो की यह पहली विदेश यात्रा होगी. मार्को रूबियो राष्ट्रपति ट्रंप के बेहद करीबियों में एक हैं. मार्को रूबियो विभिन्न मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. अमेरिका के शीर्ष राजनयिक के लिए मध्य अमेरिका की यात्रा असामान्य मानी जाती है क्योंकि पूर्ववर्तियों ने सामान्य तौर पर प्रारंभिक यात्रा के लिए यूरोप या एशिया को प्राथमिकता दी.
अवैध आव्रजन है मुख्य मुद्दा
मार्को रूबियो ने शुक्रवार को ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ में लिखा कि यह कोई संयोग नहीं है कि विदेश मंत्री के तौर पर अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए मैंने अपने नजदीकी देश को चुना है. अवैध आव्रजन और मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाना ट्रंप प्रशासन की टॉप प्राथमिकताओं में से एक है.
साथ ही पनामा नहर पर अमेरिका का नियंत्रण पुन: हासिल करके पश्चिमी गोलार्ध में चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकना भी उसकी प्राथमिकताओं में शामिल है. अमेरिका द्वारा निर्मित इस नहर को 1999 में पनामावासियों को दिया गया था. अब वे इसे वापस सौंपने की ट्रंप की मांग पर कड़ा विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तानी सेना के कैंप और वाहन पर बलूचों ने किया हमला, 17 जवानों की मौत; 3 की हालत गंभीर