Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर हो गए हैं. मौके पर तलाशी अभियान चल रहा है. पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले में गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में ये मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में अभी तक 8 नक्सली मारे जाने की सूचना मिली है. पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह करीब 8:30 बजे से मुठभेड़ चल रही है. मारे गए सभी नक्सलियों के शव जवानों ने बरामद कर लिए है. बताया जा रहा है कि अभी भी मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ DRG और STF जवानों के साथ चल रही है. मारे गए नक्सलियों के पास से कई आटोमेटिक हथियार भी बरामद किए जाने की सूचना है.
सूचना पर टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके के जंगल में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. इसी सूचना के आधार पर बीजापुर से DRG, STF, कोबरा 202 और CRPF 222 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम को सर्च ऑपरेशन पर निकाला गया था.
जवानों को देख माओवादियों ने शुरू की फायरिंग
शनिवार की सुबह जवान जब उस इलाके में पहुंचे तो माओवादियों ने जवानों को देख फायरिंग शुरू दी. इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब देना शुरु कर दिया.