‘सीएम योगी ने चमत्कार कर दिया है’, महाकुम्भ की व्यवस्था देख अभिभूत हुए उपराष्ट्रपति धनखड़

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jagdeep Dhankhar Praises CM Yogi Adityanath: 1 फरवरी, शनिवार को भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महाकुंभ पहुंचे थे. जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. प्रयागराज के महाकुम्भ की व्यवस्था से उपराष्ट्रपति बेहद प्रभावित नजर आए. उन्होंने महाकुंभ में भव्य आयोजन के लिए योगी सरकार की खूब प्रशंसा की. इतना ही नहीं, जब उनसे महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने सीएम योगी की पीठ थपथपाई.

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘हादसा हुआ पर आप अंदाजा लगाइये कितनी त्वरित गति से मामले को हैंडल कर लिया गया.’ इसके बाद उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक और भव्य आयोजन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की जानी चाहिए. उप राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह ऐतिहासिक है. आज तक इतनी संख्या में लोग धरती पर कहीं इकट्ठे नहीं हुए होंगे. जो व्यवस्थाएं और काम प्रशासन ने किया है वह लाजवाब है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस स्तर का आयोजन भारत में भी हो सकता है. मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को साधुवाद का पात्र मानता हूं कि उन्होंने जो आयोजन किया है वह दुनिया के इतिहास में रचित हो गया है.’

व्यवस्था देख अभिभूत हुए उपराष्ट्रपति

उप राष्ट्रपति ने कहा कि महाकुंभ में एक लाख से ज्यादा टॉयलेट बनाई गईं, यात्रियों को यहां उच्च गुणवत्ता का भोजन मिला. उन्होंने कहा, ‘दुनिया यह जानकर हैरान होगी कि अमेरिकी की जितनी जनसंख्या है, उतने लोग प्रयागराज महाकुंभ में आ चुके हैं.’

दुनिया में भारत जैसा कोई अन्य देश नहीं

उप राष्ट्रपति ने कहा, ‘जब मैंने डुबकी लगाई तो वह पल मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा पल था. मुझे यह महसूस हुआ कि दुनिया में भारत जैसा कोई अन्य देश नहीं है. योगी जी ने दिखा दिया है कि अगर आपके पास समर्पण, क्षमता, संस्कृति का ज्ञान और राष्ट्र के प्रति सेवा की भावना हो, तो चमत्कारी काम हो सकते हैं.’

ये भी पढ़ें- PM Modi US Visit: इसी महीने अमेरिका का दौरा कर सकते हैं पीएम मोदी, तैयारियों में जुटा भारतीय विदेश मंत्रालय

Latest News

निर्वासन को लेकर फूट-फूट कर रोईं सेलेना गोमेज, तो White House ने दिया जवाब, कहा…

US; White House: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्‍ती का असर देखने को मिल रहा...

More Articles Like This