Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस ने केजरीवाल के घर के बाहर किया प्रदर्शन, उदित राज बोले- ‘डॉ. अंबेडकर का सम्मान करना सीखना चाहिए…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान किया जाएगा और 8 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. ऐसे में तीनों ही पार्टियां आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ चुकी हैं. एक ओर जहां लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एक साथ चुनाव लड़ा. वहीं, दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं.

ऐसे में आए दिन कांग्रेस नेता और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस नेता उदित राज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर से बाहर प्रदर्शन किया और पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब डॉ़ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर उनसे माफी मांगने की मांग की.

केजरीवाल को डॉ. अंबेडकर का करना सीखना चाहिए सम्मान- उदित राज

इस दौरान, उदित राज ने कहा, ”केजरीवाल को डॉ. अंबेडकर का सम्मान करना सीखना चाहिए. अमृतसर में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ा गया है. वहां उनकी सरकार है. मैं यहां कोई बाधा डालने नहीं आया हूं. हमारा कोई राजनीतिक मकसद नहीं है. मैं यहां सिर्फ उन्हें बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति भेंट करने आया हूं…उन्हें अमृतसर में राज्य के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए.” कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने केजरीवाल के घर से सामने सुरक्षा बढ़ा दी है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगाए हैं.

गौरतलब है, 26 जनवरी को एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति पंजाब के अमृतसर में सीढ़ी लगाकर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर चढ़ते और हथौड़े से उसे क्षतिग्रस्त करते हुए नजर आ रहा था. इस घटना को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने आम आदमी पार्टी, पंजाब सरकार और केजरीवाल की तीखी आलोचना की थी.

Latest News

निर्वासन को लेकर फूट-फूट कर रोईं सेलेना गोमेज, तो White House ने दिया जवाब, कहा…

US; White House: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्‍ती का असर देखने को मिल रहा...

More Articles Like This