France: रिटायरमेंट होम में लगी आग, तीन की मौत, 9 घायल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

France News: फ्रांस से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक रिटायरमेंट होम में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. वैल-डी’ओइस प्रान्त के मेयर ने कहा कि तीनों मृतक 68, 85 और 96 वर्ष की उम्र के थे. मेयर ने बताया कि उनकी मौत धुएं में सांस लेने की वजह से हुई.

बौफेमोंट शहर में स्थित आवास में आग लगने से 9 अन्य लोग घायल हो गए. प्रीफेक्चर ने बताया कि इस घायलों में 7 निवासी और दो स्टाफ सदस्य शामिल हैं. ये लोग धुएं के वजह से सांस न ले पाने के चलते अंदर चले गए. उनमें से आठ को पेरिस क्षेत्र के अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया.

आग पर पाया काबू

मेयर मिशेल लैकॉक्स ने बीएफएम टीवी से बात करते हुए बताया कि यह हमारे शहर के लिए एक गंभीर घटना है. हालांकि ऐसा लगता है कि यह एक दुर्घटना है, फिलहाल आग पर कंट्रोल पाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि यह आग तीसरी मंजिल के हिस्से तक फैलने से पहले कपड़े धोने के कमरे में लगी थी. फ्रांस की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता, कमांडेंट एड्रियन पोनिन-सिनापयेन ने बताया कि घटनास्थल पर 140 फायर ब्रिगेड को तैनात करने के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया.

ये भी पढ़ें :-  ‘विदेश में शर्मिंदगी महसूस होती है…’, दिल्ली सरकार को लेकर ऐसा क्यों बोले S. Jaishankar

 

Latest News

मुंबई एयरपोर्ट पर मर्सिडीज कार हुई बेकाबू, पांच लोग घायल, चालक गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार बेकाबू हो गई. कार...

More Articles Like This