गोमा: कांगो की सेना और विद्रोहियों के बीच भीषण जंग छिड़ी है. पूर्वी कांगो के सबसे बड़े शहर गोमा और उसके आसपास के इलाकों में रवांडा समर्थित विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई में एक सप्ताह में 773 लोग मारे गए हैं. इस बारे में कांगो के अधिकारियों ने जानकारी दी है. विद्रोहियों ने गोमा पर कब्जा कर लिया था और वह अन्य क्षेत्रों पर भी कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसे सेना ने काफी हद तक नाकाम कर दिया है. सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ गांवों पर नियंत्रण भी हासिल कर लिया है.
चल रहा घायलों का इलाज, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
कांगो सरकार के प्रवक्ता पैट्रिक मुयाया ने राजधानी किंशासा में संवाददाताओं को बताया कि 773 लोगों के मारे जाने और 2,880 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. विद्रोहियों की ओर से पानी, बिजली आपूर्ति सहित बुनियादी सेवाओं को बहाल करने का वादा किए जाने के बाद सैकड़ों गोमा निवासी शहर लौट आए हैं. शहर लौटने के बाद लोगों ने हथियारों के मलबे से अटे पड़े इलाकों को साफ किया.