IND vs SA Women’s U19 World Cup Final: एक बार फिर दुनियाभर में भारत का डंका बज गया है. रविवार को भारत की बेटियों ने इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस बार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच हुआ. भारतीय टीम ने मुकाबले में एकतरफा अंदाज में साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से शिकस्त दे दी.
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए काफी आसानी से जीत दर्ज कर ली और खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया. बता दें, भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इससे पहले साल 2023 में भी टीम इंडिया की चैंपियन बनी थी.
82 रनों पर ढेर हो गई साउथ अफ्रीका का टीम
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई. पूरी टीम 20 ओवर में 82 रन पर ही सिमट गई और ऑलआउट हो गई. हालांकि साउथ अफ्रीका की ओर से मिके वैन वूर्स्ट ने सबसे अधिक 23 रन बनाए. उनके अलावा जेम्मा बोथा ने 16 रन और फे काउलिंग ने 15 रन बनाई.
भारत ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब
निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी यादगार रहा. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट गोंगडी त्रिशा ने लिए. गोंगडी त्रिशा ने 4 ओवर में केवल 15 रन खर्च किए और 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसोदिया ने भी 2-2 विकेट हालिस किए. शबनम शकील ने भी 1 बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया.
टीम इंडिया ने आसानी से हासिल किया टारगेट
भारतीय टीम को फाइनल मैच जीतने के लिए 83 रनों का टारगेट मिला. भारतीय टीम ने इस टारगेट का काफी आसानी से पूरा का लिया. इस दौरान ओपनर गोंगडी त्रिशा और कमलिनी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में ही 36 रन जड़ दिए. जिसके वजह से भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर ही टारगेट पूरा कर लिया और जीत दर्ज किया. बता दें, पिछले साल मेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों का सामना हुआ था. तब भी भारतीय टीम ने ही बाजी मारी थी.
U19 महिला T20 WC में ऐसा रहा प्रदर्शन
U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने एकतरफा खेला. उन्होंने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर शुरुआत की थी. इसके बाद भारतीय टीम ने मलेशिया को 10 विकेट से पटकनी दी. फिर श्रीलंका को 60 रन से हराया. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट और स्कॉटलैंड के खिलाफ 150 रनों से जीत हासिल की. फिर इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 9 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गई. अब फाइनल में साउथ अफ्रीका पर काफी आसानी से जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें :- कांगो की सेना और विद्रोहियों के बीच जंग, अब तक 773 लोगों की हुई मौत